Samachar Nama
×

हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमतें करीब 1,400 रुपए बढ़ीं, चांदी 2.37 लाख रुपए के पार

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है, जिससे सोने की कीमतें फिर से 1.36 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 2.37 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गया है।
हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमतें करीब 1,400 रुपए बढ़ीं, चांदी 2.37 लाख रुपए के पार

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है, जिससे सोने की कीमतें फिर से 1.36 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 2.37 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गया है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 1,386 रुपए बढ़कर 1,36,168 रुपए हो गया है, जो कि शुक्रवार को 1,34,782 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,24,730 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,23,460 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट सोने का दाम 1,01,087 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,02,126 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

सोने के साथ चांदी की भी कीमतों में तेज इजाफा हुआ है। चांदी की कीमतें 2,513 रुपए बढ़कर 2,37,063 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 2,34,550 रुपए प्रति किलो थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज इजाफा दर्ज किया गया था। सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.28 प्रतिशत बढ़कर 1,37,500 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.75 प्रतिशत बढ़कर 2,42,809 रुपए हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेज इजाफा देखने को मिला है। सोने का दाम 2.26 प्रतिशत बढ़कर 4,427.75 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 5.17 प्रतिशत बढ़कर 74.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने में सकारात्मक कारोबार देखा गया। वैश्विक स्तर पर अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव बढ़ने के कारण अस्थिरता में इजाफा हुआ है। इस कारण से लोग सोने में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं। आने वाले समय में सोना 1,36,500 रुपए से 1,40,000 रुपए की रेंज में बने रहने की उम्मीद है।

कोटक म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर सतीश दोंदापति ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक जोखिमों के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में मजबूत मांग बनी रहने से चांदी और सोने में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। चांदी की औद्योगिक मांग और सोने में केंद्रीय बैंकों की निरंतर रुचि से भी दोनों की कीमती धातुओं का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Share this story

Tags