ग्वालियर मेले में ऑटोमोबाइल में छूट से व्यापार को गति मिलेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट ने ग्वालियर व उज्जैन के व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल विक्रय पर मोटरयान कर में 50 प्रतिशत छूट का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर मेले में मिली इस छूट से व्यापार को गति मिलेगी।
दरअसल, मंगलवार को मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मंत्रि-परिषद द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला-2026 एवं उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला-2026 में ऑटोमोबाइल विक्रय पर मोटरयान कर में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। कैबिनेट के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा विश्व-प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस दूरदर्शी फैसले के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार। इससे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के व्यापार को नई गति मिलेगी और आमजन को सीधा लाभ होगा।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि 1905 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा प्रारंभ किया गया यह मेला स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को मंच देने के उद्देश्य से शुरू हुआ था। आज यह एशिया के सबसे बड़े और विश्व-प्रसिद्ध व्यापार मेलों में शामिल होकर ग्वालियर-चंबल अंचल की आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर चुका है।
दरअसल, इस ग्वालियर व्यापार मेले को लगातार मोटरयान कर में छूट का प्रावधान दिया जाता रहा है। अब मालवा अंचल का उज्जैन का व्यापार मेला भी इसी श्रेणी में आ गया है। ये दोनों व्यापार मेले ऐसे हैं जिनमें बड़ी तादाद में वाहनों की बिक्री होती है। इन दोनों अवसरों पर लोग बड़ी तादाद में वाहनों की खरीदी करते हैं, क्योंकि मोटरयान कर में 50 फीसदी की छूट का प्रावधान है।
--आईएएनएस
एसएनपी/डीकेपी

