'ग्रोक का गलत इस्तेमाल रोकें', प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्रोक के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने केंद्रीय रेल, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखकर ग्रोक के जरिए महिलाओं की तस्वीरों को लेकर हो रहे कथित आपत्तिजनक और अश्लील प्रयोगों पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अश्विनी वैष्णव को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा, "मैं आपका ध्यान सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर सामने आए एक नए ट्रेंड की ओर दिलाना चाहता हूं, जिसमें एक्स के एआई ग्रोक फीचर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पुरुष फेक अकाउंट बनाकर महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और ग्रोक को ऐसे प्रॉम्प्ट दे रहे हैं जिससे उनके कपड़े कम दिखें और उन्हें सेक्शुअलाइज किया जा सके। यह सिर्फ फेक अकाउंट से तस्वीरें शेयर करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को भी टारगेट किया जा रहा है जो अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। यह अस्वीकार्य है और एआई फंक्शन का घोर दुरुपयोग है।
शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा कि इससे भी बुरी बात यह है कि ग्रोक ऐसी रिक्वेस्ट मानकर इस व्यवहार को बढ़ावा दे रहा है। यह महिलाओं के प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन है। साथ ही, उनकी तस्वीरों का बिना इजाजत इस्तेमाल भी है, जो न सिर्फ अनैतिक है बल्कि आपराधिक भी है।
उन्होंने कहा, "मैं आईटी और कम्युनिकेशन पर स्टैंडिंग कमेटी के एक एक्टिव सदस्य के तौर पर आपको लिख रहा हूं, ताकि आप एक मंत्री के तौर पर एक्स के साथ इस मामले को मजबूती से उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि उनके एआई ऐप्स में सुरक्षा उपाय बनाए जाएं ताकि यह प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बन सके। हमारा देश महिलाओं की गरिमा का सार्वजनिक और डिजिटल रूप से उल्लंघन होते हुए मूकदर्शक नहीं बन सकता, जहां क्रिएटिविटी और इनोवेशन की आड़ में ऐसे प्रॉम्प्ट को बिना किसी नतीजे के बर्दाश्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि हम इसी तरह के पैटर्न दूसरे बड़े टेक प्लेटफॉर्म पर भी देख रहे हैं, जिन पर बिल्कुल भी रोक नहीं लग रही है। एक राष्ट्र के तौर पर हमें इसे प्राथमिकता के आधार पर उठाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि महिलाएं ऐसी खुलेआम आपराधिक हरकतों का शिकार न बनें और उन्हें इन प्लेटफॉर्म से चुप कराकर बाहर न धकेला जाए।
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि मुझे आपके जवाब का इंतजार है और उम्मीद है कि बड़ी टेक कंपनियों के साथ इस मामले को उठाएगा कि हम एआई और दुनिया के लिए जीवन को आसान बनाने में इसकी भूमिका का स्वागत करते हैं, लेकिन हम महिलाओं के प्रति ऐसे अपमानजनक कामों को फैलने नहीं देंगे।
--आईएएनएस
पीएसके

