ग्रेटर नोएडा में 50 हजार का इनामी वांछित आरोपी गुरदीप सिंह गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 50,000 रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन का बैनामा कराने और धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला 7 मई 2024 का है। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने थाना जेवर में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने उसके नाम से किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर आधार कार्ड और पैन कार्ड का फर्जीवाड़ा किया है।
फर्जी पहचान के जरिए खुद को जमीन का मालिक बताकर ग्राम अमरपुर पालका, तहसील जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित उसकी भूमि का धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया गया। इस संबंध में थाना जेवर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान मुख्य अभियुक्त के रूप में गुरदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बाढ़न की ढाणी खोहरी, कला गुवालदा, थाना टपूकड़ा, जनपद खैरथल-तिजारा, अलवर (राजस्थान) का नाम सामने आया।
जांच में यह भी सामने आया कि जमीन की बिक्री के बाद अभियुक्त ने अपने खाते और अन्य खातों से रकम को तेजी से निकाल लिया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा गैर-जमानतीय वारंट जारी किए गए थे। साथ ही, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
लगातार प्रयासों और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना जेवर पुलिस ने बुधवार को टप्पल रोड स्थित कैलाश अस्पताल के पास से आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक इतिहास दर्ज है। उसके खिलाफ थाना जेवर में धोखाधड़ी व जालसाजी से संबंधित मुकदमा भी दर्ज है।
--आईएएनएस
पीकेटी/डीकेपी

