Samachar Nama
×

भारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं

सिनेमा जगत में हर साल हजारों फिल्में रिलीज होती है लेकिन उनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी होती है।जो कि सिनेमाघरो में रिलीज ही नहीं की जाती है जी हां हम बात कर रहे है उन फिल्मों की जो कि भले ही थियेटर में रिलीज नहीं की गई हो लेकिन यूट्यूब पर ये फिल्में भली
भारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं
भारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं

सिनेमा जगत में हर साल हजारों फिल्में रिलीज होती है लेकिन उनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी होती है।जो कि सिनेमाघरो में रिलीज ही नहीं की जाती है जी हां हम बात कर रहे है उन फिल्मों की जो कि भले ही थियेटर में रिलीज नहीं की गई हो लेकिन यूट्यूब पर ये फिल्में भली भांति दिखाई जा रही है।ये फिल्में कभी दृश्यो की वजह से बैन करर दी गई तो वही कभी अपनी कहानी की वजह से तो आइए बात करते है इन फिल्मों कीभारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं

Unfreedom- साल 2015 को आई इस फिल्म ने बेन होने के बाद मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी।फिल्म की की कहानी की बात करें तो ये पूरी तरह समलैंगिक संबंधों पर आधारित है। फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स थे जिन्हें सेंसर बोर्ड ने पहले हटाने का आदेश दिया था। लेकिन जब निर्देशक राज अमित कुमार ने इन्हे कट करने से साफ इंकार कर दिया था तो इसे बैन कर दिया गया।भारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं

Sins- इसी सिलसिले में फिल्म Sins का नाम भी शामिल है बता दें भारतीय सिनेमा जगत में बैन होने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा फेमस फिल्म सींस है।यशराज बैनर तले बनी यह फिल्म साल 2005 में आई थी। इसकी कहानी एक पादरी और एक महिला की संबंधों पर बनाई गई थी। थियेटर में बैन होने के बाद अब इस फिल्म को यूट्यूब पर अब तक इसे 21 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।भारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं

Paanch- थियेटर में बैन हुई इस फिल्म को यूट्यूब पर दर्शक भली भांति देख सकते है।बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट की ये फिल्म  सेंसर बोर्ड ने इसे इसलिए रिलीज करने से इनकार कर दिया था क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा हिंसा और नशाखोरी के अलावा कई सारे अपशब्दों का उपयोग किया गया था।बता दें साल 2001 को सेंसर बोर्ड के अनुसार सभी आपत्तिजनक सिंस हटा दिए गए थे।लेकिन साल 2003 को कुछ फिल्म फेस्टिवल पर इसका प्रदर्शन किया गया था।भारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं

The painted house-साल 2015 में  बनी ये फिल्म भी थियेटर में बैन कर दी गई थी।  इसमें ऐसे कई सारे दृश्य थे जिसे सेंसर बोर्ड ने तुरंत हटाने के लिए कहा था। लेकिन डायरेक्टर ने ऐसा करने से बिल्कुल मना कर दिया। बाद में यह फिल्म भारत में पूरी तरह बैन हो गई।भारत सरकार ने बैन कर दी ये 4 बेहद बोल्ड फिल्में लेकिन YOU TUBE पर अब भी चल रही हैं

Share this story