Samachar Nama
×

Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग

कोरोना वायरस महामारी ने देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है। इस महामारी की वजह से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई है। कई बड़े-बड़े मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया था। मशहूर हॉलीवुड के फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर वॉनर ब्रोस की अगली फिल्म
Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग

कोरोना वायरस महामारी ने देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है। इस महामारी की वजह से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई है। कई बड़े-बड़े मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया था। मशहूर हॉलीवुड के फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर वॉनर ब्रोस की अगली फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉनर ब्रोस की हाल ही में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज की गई है। जिसमें वंडर वुमन, टॉम एंड जेरी और टेनट जैसी बड़ी फिल्में रिलीज करके वॉनर ब्रोस ने बड़ा जोखिम लिया। अब एक बार फिर से वॉनर ब्रोस चुनौती को स्वीकार करने वाला है। Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्गबता दें कि वॉनर ब्रोस की अगली मच अवेटेड फिल्म गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग को रिलीज करने की प्लानिंग कर की जा रही है। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। बता दे कि गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग की भारत में रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्गपहले खबरें सामने आ रही थी कि, अमेरिका में गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग फिल्म 31 मार्च को रिलीज होने वाली थी वहीं भारत में यह फिल्म 7 दिन पहले यानी 26 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेनिक अब जो खबर सामने आई उसको सुनने के बाद गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस खुश हो जाएंगे। क्योंकि फिल्म दो दिन पहले रिलीज हो रही है। गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग फिल्म इसी 24 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्गअगर फिल्म की बात करें तो ये काफी शानदार है। इसमें गॉडजिला और कॉन्ग की जबरदस्त टक्कर होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण गॉडजिला और किंग कॉन्ग फिल्मों के मुख्य किरदारों पर बनाई गई है। ये दोनों ही अपने आप में काफी ताकतवर है।Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्गअब इस फिल्म में दोनों को एक साथ देखना उनके चाहने वालों के लिए काफी दिलचस्प और उत्साहित करने वाला है। इस फिल्म का मजा दर्शक अंग्रेजी सहित कई भाषाओं मे ले सकते हैं। फिल्म यूरोपियन देशों और ताइवान में भी रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर एक्सपर्ट की मानें तो वार्नर ब्रोस का ये एक अच्छा फैसला है। फिल्म 24 मार्च को भारत में रिलीज हो रही है।Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग

Film 99 Songs: ए आर रहमान की फिल्म 99 सॉन्ग जल्द होगी रिलीज, सामने आया पोस्टर

Roohi Movie Leaked: रिलीज के महज कुछ घंटों बाद इंटरनेट पर लीक हुई राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म रूही

Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग

Share this story