Samachar Nama
×

गोवा: विवादों में घिरे 'कर्लीज' रेस्टोरेंट को प्रशासन ने किया सील

पणजी, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा के मशहूर अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्टोरेंट और बार को आखिरकार प्रशासन ने सील कर दिया है।
गोवा: विवादों में घिरे 'कर्लीज' रेस्टोरेंट को प्रशासन ने किया सील

पणजी, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा के मशहूर अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्टोरेंट और बार को आखिरकार प्रशासन ने सील कर दिया है।

यह कार्रवाई 19 दिसंबर को अंजुना पुलिस, कोस्टल रेगुलेशन जोन (सीआरजेड) प्राधिकरण, तलाठी, मामलेदार और बिजली विभाग की टीम ने मिलकर की। कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई, जिससे यह पूरी तरह बंद हो गया।

उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कदम विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय से उठाया गया। रेस्टोरेंट के खिलाफ पहले से ही समुद्र तट पर अवैध निर्माण और सीआरजेड नियमों के उल्लंघन के आरोप थे। यह कार्रवाई राज्य में तटीय क्षेत्रों में अवैध ढांचों और नियमों के उल्लंघन पर चल रहे सख्त अभियान का हिस्सा है।

कर्लीज रेस्टोरेंट लंबे समय से विवादों में रहा है। साल 2022 में भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले ने इसे राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया था। सोनाली फोगाट अपनी मौत से एक रात पहले इसी रेस्टोरेंट में गई थीं, जहां कथित तौर पर उन्हें नशीला पदार्थ दिया गया था। इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के संचालन और लाइसेंस पर गंभीर सवाल उठे थे। पुलिस जांच में ड्रग्स से जुड़े मामले भी सामने आए और कुछ गिरफ्तारियां हुईं।

इससे पहले कोस्टल जोन प्राधिकरण ने रेस्टोरेंट के अवैध हिस्सों को गिराने के आदेश दिए थे। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ गिराने पर रोक लगा दी थी। अब प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन को आधार बनाकर सीलिंग की कार्रवाई की है। पर्यटकों के बीच लोकप्रिय यह जगह गोवा की नाइटलाइफ का बड़ा केंद्र थी। लेकिन, बार-बार नियम तोड़ने की वजह से अब बंद हो गई है। स्थानीय लोग और पर्यटक इस कार्रवाई पर अलग-अलग राय रखते हैं, लेकिन प्रशासन का कहना है कि तटीय क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/डीएससी

Share this story

Tags