‘पैसा दो तभी आपके साथ…’, पत्नी की डिमांड पूरी की, फिर ऐसा क्या हुआ कि अगले दिन मिली पति की लाश

बिहार के समस्तीपुर जिले के धुरलख गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान विजय कुमार राम के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी सरिता देवी से मिलने 22 मई 2025 को ससुराल गया था। लेकिन 26 मई की सुबह परिवार वालों को उसकी मौत की खबर मिली। मृतक के परिजनों का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं, सुनियोजित हत्या है, जिसे उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने अंजाम दिया।
चार लाख लेकर गया था पत्नी को मनाने
विजय के भाई शिव कुमार राम ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि सरिता देवी से विजय की शादी 2010 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही सरिता और उसके परिवार वाले विजय को पैसों के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। आए दिन पैसों की मांग की जाती और जब विजय मना करता तो पत्नी मायके चली जाती।
हाल ही में सरिता ने विजय को फोन कर कहा कि यदि वह उसे चार लाख रुपये देगा, तभी वह उसके साथ ससुराल लौटेगी। विजय ने मायूस होकर अपनी जमीन बेच दी और पैसे लेकर सरिता को मनाने 22 मई को ससुराल पहुंचा। लेकिन वह वहां से कभी वापस नहीं आया।
26 मई को मिली मौत की सूचना
परिवार को 26 मई की सुबह सूचना मिली कि विजय की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिजन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने विजय का शव संदिग्ध अवस्था में पाया। परिजनों का दावा है कि वह हत्या थी, जिसे घरेलू हिंसा और लालच के चलते अंजाम दिया गया।
भाई का आरोप- पैसों के लिए रची गई साजिश
शिव कुमार का कहना है कि सरिता ने केवल पैसे के लिए शादी की थी और विजय को कभी पत्नी का साथ नहीं मिला। हमेशा उसे मायके से ताने, धमकियां और पैसों की मांग मिलती रही। इस बार भी चार लाख लेकर वह अपने वैवाहिक रिश्ते को बचाने गया था, लेकिन मौत उसका इंतजार कर रही थी।
पुलिस ने क्या किया?
थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। मामले में पत्नी सरिता कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नामजद आरोपी साला राहुल कुमार, कुंदन राम और चंद्रिका राम की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।