लड़कियों को भेजते थे प्रपोजल और फिर शुरू होता था खतरनाक मायाजाल, पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
क्राइम न्यूज डेस्क !!! शादी डॉट कॉम की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक दंपत्ति को यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दंपति गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. इनके खिलाफ नवंबर 2023 में कौशांबी जिले के मंझनपुर और पश्चिमशरीरा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार की रात यूपी एसटीएफ ने शातिर अश्वनी कुमार वैश्य और उसकी पत्नी रितु वैश्य उर्फ रितु यादव को प्रयागराज से गिरफ्तार कर मंझनपुर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को नवंबर 2023 में कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तभी से यह शातिर जोड़ा फरार चल रहा था. पुलिस ने 25,000-25,000 का इनाम घोषित किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से मदद मांगी. एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये शातिर दम्पति 167/151 हेवेट रोड विवेकानन्द मार्ग थाना कोतवाली प्रयागराज के निवासी हैं।
गैंग के 2 सदस्यों को भेजा गया जेल, यूपी एसटीएफ से मांगी मदद
एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह गिरोह शादी डॉट कॉम की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करता था. इसकी शिकायत मिलने के बाद नवंबर 2023 में मंझनपुर और पश्चिम सहियारा में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे. उस समय इस गिरोह के दो सदस्य जीतू यादव और अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस गिरोह का मुख्य सरगना अश्वनी कुमार वैश्य और उसकी पत्नी रितु वैश्य उर्फ रितु यादव फरार थे। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ की भी मदद ली गई. यूपी एसटीएफ ने कल उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर कौशांबी पुलिस को सौंप दिया.
वैश्य समाज की बेटियों से शादी का झांसा देकर ठगी
यह गिरोह खासतौर पर वैश्य समाज के लोगों को निशाना बनाता था। अश्वनी कुमार वैश्य पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये आरोपी जीतू यादव का साला है. यह इस गिरोह का मुख्य सरगना है, जिसने अपनी पत्नी और जीतू यादव व अमित के साथ मिलकर वैवाहिक वेबसाइटों पर अपनी फर्जी आईडी बनाई है. इसी आईडी के जरिए वह वैश्य समाज की बेटियों से शादी का झांसा देकर ठगी करता है। जिसमें वह खुद को कभी जज का बेटा तो कभी फैक्ट्री मालिक बताता था।
बेटी की फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया
इतना ही नहीं जब लोगों ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो इन लोगों ने उनकी बेटियों की अश्लील फोटो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी भी दी. ऐसे लोगों से मोटी रकम वसूलने के बाद वे अपना मोबाइल बंद कर देते थे। उनके एक बैंक खाते को चिह्नित कर फ्रीज कर दिया गया है. जिसमें करीब 10 लाख रुपये थे. यह गिरोह अब तक कई लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका है. हम उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेंगे.