
क्राइम न्यूज डेस्क !!! हरदोई, यूपी: "मुझे खेद है कि मेरा बेकरार जाना बंद हो गया। एक 18 साल की लड़की ने सुसाइड नोट में ये सब लिखकर अपनी जान दे दी. कुछ लड़कों की अश्लील हरकतों के चलते एक मासूम लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. लड़की ने खुद को कमरे में बंद करके दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही पुलिस ने घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उन सभी लड़कों के नाम साफ तौर पर लिखे हैं जो उसे परेशान करते थे. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
लड़के दिखावा कर उनके साथ छेड़छाड़ करते थे
यह मामला यूपी के हरदोई जिले का है जहां 18 साल की एक लड़की के साथ कुछ लड़के कई दिनों से अश्लील हरकतें कर रहे थे. लड़की को धमकाना, सख्त होकर उसे चिढ़ाना, जो मन में आए कह देना। इन सब हरकतों से परेशान होकर इस मासूम लड़की ने अपनी जान दे दी. 18 वर्षीय रिशु मिश्रा अलीपुर के डॉ. राम मनोहर लोहिया कॉलेज में बीएससी का छात्र था। कुछ दिन पहले उनके परिवार का पड़ोसियों से विवाद हो गया था. कथित तौर पर उस विवाद के बाद पूरा परिवार पड़ोसियों की प्रताड़ना से परेशान था. दरअसल इस लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़के छेड़छाड़ करते थे. सुसाइड नोट में इन लड़कों के नाम साफ-साफ लिखे हुए हैं.
सुसाइड नोट में लिखे आरोपियों के नाम
जब रिशु उस के घर से बाहर आतीजाती थी तो ये लड़के उस पर अश्लील कमेंट्स करते थे. इसके कारण रिशु ने अपनी पढ़ाई बंद कर दी और वह बहुत कम कॉलेज जाती थी लेकिन सोमवार को उसे किसी काम से कॉलेज जाना था लेकिन उससे पहले वह अपने पिता को चाय देने के लिए अपने घर से दूसरे घर जा रही थी। उसी वक्त ये लड़के सड़क पर खड़े थे और उन्होंने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी. इससे परेशान होकर लड़की तुरंत कमरे में गई और गले में दुपट्टे से फांसी लगा ली।
कमरे में दुपट्टे से की आत्महत्या
जब तक परिवार को अपनी बेटी की खबर मिली, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें लड़की ने अपने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि 'रामदेव, उसके लड़के अभिषेक, शिवम, नीलेश, उसकी पत्नी रीता उसकी मौत के जिम्मेदार हैं.' उसने अपनी मजबूरी के बारे में आगे लिखा कि छेड़छाड़ करने वाले उसे कठोर जिंदगी दिखाते हैं और अब मैं इसी वजह से अपनी जान गंवा रही हूं। लड़की ने अंत में लिखा कि 'हमारा मरना बेकार मत जाने देना'। सभी आरोपी पड़ोस के ही रहने वाले हैं. इन लोगों से कुछ दिन पहले खेत में ट्रैक्टर आने-जाने को लेकर रिशु के परिवार से विवाद हुआ था.
सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि लड़की चाहती है कि उसकी जिंदगी बर्बाद न हो यानी इन लोगों ने लड़की को इस हद तक परेशान कर दिया था कि वह आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी एमपी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम कराया गया है. सुसाइड नोट को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.