घरों से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, 21 मोबाइल बरामद
नोएडा, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने घरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए कुल 21 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो अवैध चाकू और 2070 रुपए नकद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने मंगलवार को सूचना प्राप्त होने पर सेक्टर-11 नोएडा स्थित गंदे नाले के पुस्ते के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान श्याम उर्फ भूरा पुत्र महेंद्र तथा चन्द्रशेखर उर्फ राजू पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और अलग-अलग स्थानों पर घरों में घुसकर मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी करते थे। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों मिलकर घरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी करते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने सेक्टर-12 नोएडा के टी-ब्लॉक में एक घर से पानी की टोटियां चुराई थीं तथा ग्राम झुंडपुरा की गली नंबर-1 से एक लैपटॉप चोरी किया था। चोरी किए गए सामान को वे सस्ते दामों पर एक अज्ञात व्यक्ति को बेच देते थे।
अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे अपने बचाव के लिए अवैध चाकू अपने पास रखते थे। गिरफ्तार अभियुक्त श्याम उर्फ भूरा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी, डकैती की तैयारी और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, चन्द्रशेखर उर्फ राजू भी पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ भी चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप की पहचान कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। साथ ही अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
--आईएएनएस
पीकेटी/डीकेपी

