Samachar Nama
×

'एक घर से तो कोई पहाड़ टूट नहीं जाएगा', राबड़ी देवी से आवास खाली कराने पर भड़के कांग्रेस नेता

नई दिल्ली/पटना, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना में 10 सर्कुलर रोड वाले आवास को खाली करना शुरू कर दिया है। इसी बीच, कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि राजनीतिक द्वेष के कारण लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को परेशान किया जा रहा है।
'एक घर से तो कोई पहाड़ टूट नहीं जाएगा', राबड़ी देवी से आवास खाली कराने पर भड़के कांग्रेस नेता

नई दिल्ली/पटना, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना में 10 सर्कुलर रोड वाले आवास को खाली करना शुरू कर दिया है। इसी बीच, कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि राजनीतिक द्वेष के कारण लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को परेशान किया जा रहा है।

पूर्णिया के सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों बड़े नेताओं के साथ यह व्यवहार सही नहीं है।

उन्होंने कहा, "हमें समझ नहीं आता कि व्यक्तिगत तौर पर राजनीति में दुश्मनी क्यों निभाई जाती है। दोनों पूर्व मुख्यमंत्री हैं और सुरक्षा के नजरिए से वह घर जरूरी है। लालू यादव और राबड़ी देवी उस घर में लंबे समय तक रहे हैं। एक घर से तो कोई पहाड़ टूट नहीं जाएगा। मुझे नीतीश कुमार से ऐसी उम्मीद नहीं थी और न है।"

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा विद्वेष की और विरोध की दुश्मनी की राजनीति करती है, जिसकी वजह से वो इस तरीके की हरकतें करती हैं। अगर उनके पास आवास था और आगे भी आवास रह सकता था, तो उसमें कौन-सी दिक्कत थी? लेकिन भाजपा नियमों का हवाला देकर जिस तरीके से उस बुजुर्ग दंपति (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) को परेशान कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव खुद में परेशान हैं। वे बहुत बीमार हालात में हैं और अभी उनका ऑपरेशन भी हुआ है। उनको परेशान करने की यह साजिश है। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि विपक्ष को दुश्मनी के भाव से देखना भाजपा की नीति है। इसी नीति से वे लोकतंत्र को और संविधान को कमजोर करना चाहते हैं।

बता दें कि 25 नवंबर को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को एक नोटिस जारी करके 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला खाली करने को कहा था। फिलहाल, राबड़ी देवी ने बंगला को खाली करना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात भी एक पिकअप वैन को आवास से पौधे और घर का सामान ले जाते हुए देखा गया।

--आईएएनएस

डीसीएचच/

Share this story

Tags