Samachar Nama
×

ईडी ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 140 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल फलाह यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी और अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में पेश की गई है।
ईडी ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 140 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अल फलाह यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी और अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में पेश की गई है।

ईडी ने इस मामले में पहले ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि यूनिवर्सिटी से जुड़े फंड्स को गलत तरीके से डायवर्ट किया गया और इनके असली स्रोत को छुपाया गया।

एजेंसी का आरोप है कि ट्रस्ट ने फर्जी मान्यता का दावा करके छात्रों और अभिभावकों से फीस वसूली और करोड़ों रुपए की कमाई की, जिसे बाद में परिवार से जुड़ी कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया गया।

ईडी ने अब तक यूनिवर्सिटी के 54 एकड़ कैंपस पर बनी इमारतों और अन्य संपत्तियों को 140 करोड़ रुपए की वैल्यू पर अटैच कर लिया है। जांच के दौरान बैंक ट्रांजेक्शंस, अकाउंट बुक्स, दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड्स की गहन पड़ताल की गई जिसमें फंड्स की गड़बड़ी और लेयरिंग (पैसे को कई परतों में घुमाना) के सबूत मिले।

एजेंसी का दावा है कि इससे कम से कम 415 करोड़ रुपए की गैरकानूनी कमाई हुई, जो छात्रों से धोखाधड़ी करके इकट्ठा की गई।

यह मामला पिछले साल नवंबर में जवाद अहमद सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद और तेज हुआ था। ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी और नकदी तथा दस्तावेज जब्त किए थे। अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी, जहां आरोपियों को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा।

ईडी ने कहा है कि जांच जारी है और अन्य संदिग्धों तथा संपत्तियों की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई शिक्षा क्षेत्र में फर्जीवाड़े और फंड्स के दुरुपयोग के खिलाफ एजेंसी की सख्त नीति का हिस्सा है।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी

Share this story

Tags