ईडी की रेड में सीएम ममता बनर्जी का पहुंचना गलत था: पवन कुमार बंसल
चंडीगढ़, 10 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने पश्चिम बंगाल में आई-पैक के ऑफिस में हुई ईडी की रेड को लेकर कहा कि ईडी अब सरकार का एक अंग बन गई है। दूसरे शब्दों में, सरकार इसका इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कर रही है।
चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव पांच साल के लिए होने चाहिए। पूरे चंडीगढ़ के लोग मेयर को चुनें, लेकिन यही काफी नहीं होगा। सबसे पहले मेयर के पद को मजबूत करना होगा और उन्हें अधिकार देना होगा। उन्होंने कहा कि मेयर को काम करने के लिए पैसा मिलना चाहिए।
पवन कुमार बंसल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मेयर के चुनाव के वक्त ही सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने चाहिए। तीनों चुनाव एक साथ हो सकते हैं। काउंसलर अपने-अपने क्षेत्र से चुने जाएं, लेकिन हर साल काउंसलर द्वारा मेयर का चुनाव नहीं होना चाहिए। कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो लोकतंत्र के खिलाफ होती हैं।
पवन कुमार बंसल ने कहा कि मैं ढाई साल के चुनाव के हक में नहीं हूं। इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा। चुनाव 5 साल के लिए होने चाहिए। कुछ समय पहले हुए चुनाव में धांधली के बाद भाजपा की आलोचना हुई थी। सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार मिली थी।
उन्होंने पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी और चल रही राजनीति पर कहा कि ईडी सरकार के अंग के तौर पर काम कर रही है। भाजपा के लोग जिसके खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो करते हैं। कई जगहों पर यह देखने को मिला है।
उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा कि अगर कुछ गड़बड़ की गई तो पहले कोर्ट जाते। ममता बनर्जी कमिश्नर और पुलिस को लेकर वहां पहुंच गईं, ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें संवैधानिक रास्ते का इस्तेमाल करना चाहिए।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी

