आपसी रंजिश के चलते भट्ठा व्यापारी का पहले किया अपहरण और फिर कर दी हत्या, वफादार कुत्ते ने खोली मामले की पॉल
योगेन्द्र घर नहीं पहुंचा
एक अप्रैल को वह ऑफिस बंद कर घर के लिए निकले, लेकिन योगेन्द्र घर नहीं पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद भी जब योगेन्द्र का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने नंद ग्राम थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। अजर्दा जिले के हापुड निवासी आरोपी विकास ने पुलिस को यह कहकर गुमराह किया कि योगेन्द्र अपने गैराज में बाइक खड़ी करके चला गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस योगेन्द्र की तलाश में जुटी रही।
विकास पर ही संशय था
रिश्तेदार ने विकास पर शक जताया, जिस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो विकास टूट गया। विकास ने बताया कि उसने योगेन्द्र की हत्या करने के बाद शव को मेरठ के दौराला थाने के शिवाया गांव में एक गड्ढे में दबा दिया।आरोपी की निशानदेही पर नंद गांव पुलिस दौराला पहुंची और दौराला पुलिस के साथ शिवाया गांव में घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने योगेन्द्र का शव गड्ढे से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसी बीच नंद गांव पुलिस आरोपी को लेकर लौट आई।