Samachar Nama
×

'ड्रीम गर्ल 2' और 'थामा' के बाद आयुष्मान खुराना का नया साल है बेहद खास, दमदार प्रोजेक्ट्स पर करेंगे काम

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना 2025 को अपने करियर का शानदार साल मानते हैं। इस साल उनकी दो फिल्में 'ड्रीम गर्ल 2' और 'थामा' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उनका दबदबा बनाए रखा। कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बदलते माहौल में यह सफलता आयुष्मान के लिए बेहद खास है।
'ड्रीम गर्ल 2' और 'थामा' के बाद आयुष्मान खुराना का नया साल है बेहद खास, दमदार प्रोजेक्ट्स पर करेंगे काम

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना 2025 को अपने करियर का शानदार साल मानते हैं। इस साल उनकी दो फिल्में 'ड्रीम गर्ल 2' और 'थामा' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उनका दबदबा बनाए रखा। कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बदलते माहौल में यह सफलता आयुष्मान के लिए बेहद खास है।

आने वाले साल 2026 को लेकर उनके पास बड़े और मजेदार प्रोजेक्ट्स हैं। आयुष्मान 2026 की शुरुआत दो नए प्रोजेक्ट्स के साथ करने वाले हैं। सबसे पहले उनकी फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' है, जो एक क्लीन और पारिवारिक कॉमेडी होगी।

आयुष्मान ने कहा, ''2026 में मैं फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' को लेकर काम करूंगा, जो एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी। इस तरह की फिल्मों की हमेशा अपनी जगह होती है। हर उम्र के दर्शक वर्ग के लिए पारिवारिक कॉमेडी मनोरंजन का सबसे सुरक्षित और मजेदार विकल्प होती है। इस तरह की फिल्म में हीरो केवल अकेला नहीं, बल्कि पूरी फैमिली कहानी का केंद्र होती है।''

उन्होंने आगे बताया कि नए साल पर उनके पास सूरज बड़जात्या की फिल्म भी है। उन्होंने कहा, ''सूरज बड़जात्या का फिल्म बनाने का तरीका और काम के प्रति जुनून सभी को काफी प्रेरित करता है। मैं खुद भी उनके काम का प्रशंसक हूं। उनकी फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं देतीं, बल्कि दर्शकों को परिवार का मूल्य समझाती हैं। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है।''

आयुष्मान ने कहा, ''मैं आमतौर पर ऐसे किरदार निभाना पसंद करता हूं, जिनमें कमियां हों और जो समय के साथ बदलते और विकसित होते हों। लेकिन, इस फिल्म में मेरा किरदार आदर्श वाला है, जो परिवार को संभालता है। स्क्रीन पर ऐसे किरदार को देखना दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाला अनुभव होगा।''

इसके अलावा, आयुष्मान 2026 में यशराज फिल्म्स के 'पोशम पा' प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे।

आयुष्मान खुद को 'प्रोड्यूसर-फ्रेंडली' अभिनेता मानते हैं। उन्होंने कहा, ''जब मैं किसी फिल्म को साइन करता हूं और शूटिंग पर जाता हूं, तो मैं सेट पर चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। मैं केवल स्क्रीन पर नजर आने के बजाय यह सुनिश्चित करता हूं कि पूरी टीम के लिए काम का माहौल सकारात्मक और सहज हो।''

आयुष्मान ने कहा, ''फ्रेंचाइजी फिल्मों का हिस्सा बनना मेरे लिए हमेशा रोमांचक रहा है। इस तरह की फिल्मों की सबसे बड़ी ताकत यह होती है कि दर्शक पहले से ही उस कहानी से जुड़े होते हैं। 'बधाई हो' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों ने दिखाया कि एक सफल फ्रेंचाइजी दर्शकों को नए प्रोजेक्ट्स को अपनाने में मदद करती है।''

उन्होंने कहा कि मनोरंजन के मामले में दर्शकों का स्वाद बदल रहा है। लोग केवल क्वालिटी फिल्में देखने जाते हैं, इसलिए फिल्म की कहानी और क्वालिटी सबसे महत्वपूर्ण है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Share this story

Tags