अंधे प्यार में डबल मर्डर! नवादा से गायब औरत का मिला कंकाल, अपराध गाथा पढ़कर हो जाएंगे हैरान

बिहार के अलग-अलग जिलों से 3 दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. जहां पहला मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां अपराधियों ने सब्जी बेच रहे बुजुर्ग दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरी घटना नेवाडा जिले से सामने आई है. यहां 8 जून से लापता एक महिला का कंकाल मिला है. जबकि तीसरी घटना औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव की है. यहां एक महिला अपने फूफा के प्यार में पागल हो गई और 45वें दिन ही अपने पति की हत्या कर दी. आइए जानते हैं इन तीन कहानियों के बारे में…
45 दिनों में पति की हत्या
औरंगाबाद जिले में प्रेम-प्रसंग में हुई इस हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. शादी के महज 45 दिनों बाद ही पत्नी ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. औरंगाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक प्रियांशु उर्फ छोटू की पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने किया हत्याकांड का खुलासा
घटना 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेम्बोखाप मोड़ के पास हुई। जहां प्रियांशु नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। औरंगाबाद एसपी अम्बरीश राहुल ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे मास्टरमाइंड प्रियांशु की पत्नी गुंजा सिंह है, जिसका अपने रिश्तेदार फूफा जीवन सिंह से अवैध संबंध है। शादी के बाद प्रियांशु उनके रिश्ते में बाधा बन गया। इसी वजह से गुंजा और जीवन ने मिलकर भाड़े के शूटरों से प्रियांशु की हत्या करा दी।
बुजुर्ग दंपत्ति की गोली मारकर हत्या
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत में गुरुवार की देर शाम एक बुजुर्ग दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बुजुर्ग दंपत्ति की पहचान दिनेश दास और उसकी पत्नी भोलिया देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को गोली मारी है। जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे मामले में बेटी के शक पर पड़ोसी दुकानदार ने मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्या मामले का खुलासा किया जाएगा।
लापता महिला का कंकाल मिला
नवादा जिले के नवडीहा गांव से 8 जून को एक महिला लापता हो गई थी। इस महिला का कंकाल नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव से सटे गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कचरा गांव के पास एक पहाड़ से बरामद किया गया है। महिला की पहचान मेषकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी कृष्णा यादव की पत्नी 40 वर्षीय किरण देवी के रूप में की गई है। जहां ब्लाउज, कपड़े, पर्स, घर की चाबी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और ताबीज से कंकाल की पहचान की गई है।
जानकारी के अनुसार गांव का युवक गुरुवार को दातुन तोड़ने उस ओर गया था। इस दौरान उसने वहां एक कंकाल देखा और इसकी सूचना गांव में दी। ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल से बरामद महिला के आधार कार्ड और बैंक पासबुक के आधार पर नारदीगंज थाना और मेसकौर थाना से संपर्क किया. जहां उसके परिजन पहुंचे और उसकी पहचान की. परिजनों ने बताया कि वह 8 जून को अपनी बहू काचो देवी के साथ तुंगी का इलाज कराने नवडीहा गांव गई थी. बहू तो घर लौट आई लेकिन सास नहीं लौटी. परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने कहा कि वह उसे अपने साथ लेकर आई है. बहू पर हत्या का आरोप इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और 3 जुलाई को पहाड़ के पास उसका कंकाल बरामद हुआ. परिजनों ने बताया कि हत्या का आरोप मृतक किरण देवी की बहू काचो देवी पर लगाया गया है. क्योंकि उसने उनके बेटे सनी कुमार से प्रेम विवाह किया था, जिसका वह विरोध कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने कंकाल बरामद कर लिया है और जांच कर रही है.