दो महीने पहले लिया था तलाक, दुकान पर बैठी महिला को पति ने मारी गोली, CCTV कैमरें में कैद हुआ हत्यारा

क्राइम न्यूज डेस्क !!! फलोदी के नागौर रोड इलाके में नारी कलेक्शन शोरूम में बैठी अनामिका विश्नोई की उसके ही पति महीराम द्वारा गोली मारकर हत्या करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी पति महीराम बिश्नोई शोरूम में घुसता है और सामने काउंटर पर बैठी अपनी पत्नी को गोली मारता नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पति महीराम की तलाश कर रही है.
कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि शोरूम से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विभिन्न थानों में सूचना दे दी गई है. साथ ही अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.