दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर उद्घाटित, हर्ष मल्होत्रा ने सरकार की तारीफ की
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' योजना के तहत तेजी से काम कर रही है। इसी के तहत बुधवार को 81 नए आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया गया। इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली सरकार की तारीफ की और दिल्ली की जनता का भाजपा सरकार चुनने के लिए आभार जताया।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं दिल्ली की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इस बार दिल्ली में भाजपा की वो सरकार चुनकर दी है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता कर रही हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनता से किए वादों को तो पूरा कर रही हैं। उसके साथ ही कई अन्य विकास के कार्य भी कर रही हैं।"
उन्होंने कहा, "पहले की सरकार सड़क पर केबिन लगाकर लोगों का इलाज करने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही थी। वहीं अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 81 आरोग्य मंदिर का उद्घाटन कर रही हैं और जनता को समर्पित कर रही हैं। अब तक दिल्ली में 300 से अधिक आरोग्य मंदिर खुल चुके हैं। यहां पर देखने को मिल रहा है कि जो बिल्डिंग का इन्फ्रास्ट्रक्चर था, उसी को ठीक करके सुचारू रूप से काम करने के लिए बेहतर सिस्टम बनाया।"
हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "यहां पर खून की जांच भी होगी। इसी के साथ अन्य जांच भी होगी। यदि कोई जांच बाहर भी होनी है और अगर उसे यहां पर लिखकर दिया जाएगा, तो वह जांच मुफ्त में होगी। यहां पर डॉक्टर्स, विशेष तौर पर डायग्नोसिस और जनरल फिजिशियन की सुविधा होगी। किसी भी मरीज, जो आसपास के इलाके या स्थानीय हो, को प्राथमिक उपचार चाहिए, वह सब उन्हें मिलेगा। स्थानीय विधायक अनिल गोयल की देख-रेख में पूर्वी दिल्ली में 70 आरोग्य मंदिर खुल चुके हैं।"
बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया। इससे राजधानी में कुल संचालित मंदिरों की संख्या 319 हो गई है।
आरोग्य मंदिर मोहल्ला स्तर पर मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हैं। हर मंदिर में डॉक्टर परामर्श, आवश्यक दवाएं, डायग्नोस्टिक टेस्ट (करीब 80 प्रकार के), डायबिटीज-हाइपरटेंशन-कैंसर स्क्रीनिंग, मां-बच्चे की देखभाल, टीकाकरण और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम

