Samachar Nama
×

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए अयोध्या के संत, बोले- हिंदुओं को जागरूक हो जाना चाहिए

अयोध्या, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या के संतों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि हिंदुओं को जागरूक हो जाना चाहिए कि कभी भविष्य में इस प्रकार की चीजें न आएं, जिनसे भारत की संप्रभुता पर खतरा मंडराए।
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए अयोध्या के संत, बोले- हिंदुओं को जागरूक हो जाना चाहिए

अयोध्या, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या के संतों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि हिंदुओं को जागरूक हो जाना चाहिए कि कभी भविष्य में इस प्रकार की चीजें न आएं, जिनसे भारत की संप्रभुता पर खतरा मंडराए।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान 'जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया उस दिन हिंदू नहीं बचेगा' पर महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज ने कहा, "उन्होंने हिंदुओं को एकजुट करने के लिए कहा है। हिंदू आपस में बिखर रहा है और भाई-भाई से दुश्मनी कर रहा है, साधु समाज में भी एकता नहीं है।"

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने आगे कहा, "हिंदू नहीं जगेगा तो बिखर जाएगा। मुस्लिम देशों में हिंदुओं की आबादी बेहद कम है और लगातार घट रही है। वहां हिंदुओं को मारा जा रहा है।"

सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के संत देवेशाचार्य महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान की सराहना करते हुए कहा कि सभी हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत है, तभी भविष्य में हिंदू सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में ओवैसी ने मुसलमानों को भड़काने का काम किया। हिंदुओं के विरोध में उकसाने का काम किया कि हमारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुस्लिम होना चाहिए। आज वह 25 प्रतिशत होने पर यह मांग कर रहे हैं, कल जब वह 30-40 प्रतिशत हो जाएंगे तो न हम बचेंगे, न हमारी बहन-बेटियां बचेंगी और न हमारा धर्म बचेगा।

साकेत भवन मंदिर के महंत सीताराम दास ने कहा कि संतों की दूरदृष्टि होती है। हमारे देश में कट्टरपंथी जिहादियों की ओर से सनातन संस्कृति को मिटाया जा रहा है। निश्चित तौर पर जिस दिन तिरंगे में चांद का स्वरूप आएगा, हिंदू बचने वाला नहीं है।

बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "जिस तरह से पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यक काटे जा रहे हैं, हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, वह किसी से छिपी नहीं है। वह घटना भारत में भी घट सकती है। इसलिए सबसे पहले सभी लोगों का संगठित होकर चेतना जरूरी है।"

आर्य संत वरुण दास वेदांती जी महाराज ने कहा कि हिंदू जागरूक हो जाना चाहिए कि कभी भविष्य में इस प्रकार की कोई चीजें न आए कि भारत की संप्रभुता पर खतरा मंडरा सके। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज सोया हुआ है, लेकिन वह शेर की तरह है। उसकी दहाड़ से विधर्मियों का नाश होगा। इसलिए कभी तिरंगे पर चांद आने का सवाल नहीं है।

--आईएएनएस

डीसीएच/एएस

Share this story

Tags