Samachar Nama
×

धर्म नहीं, कानून के हिसाब से घुसपैठियों को भारत से खदेड़ना चाहिए: अबू आजमी

मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आजमी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घुसपैठ वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत में घुसपैठ हो रही है, तो सरकार क्या कर रही है।
धर्म नहीं, कानून के हिसाब से घुसपैठियों को भारत से खदेड़ना चाहिए: अबू आजमी

मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आजमी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घुसपैठ वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत में घुसपैठ हो रही है, तो सरकार क्या कर रही है।

मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में अबू आजमी ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता जानती है कि वर्तमान में केंद्र की सरकार किसकी है और कौन केंद्रीय गृह मंत्री है। बॉर्डर की सुरक्षा किसके हाथ में है, यह भी देश जानता है। गृह मंत्री अमित शाह घुसपैठियों पर बोल रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि घुसपैठियों को खदेड़ने से कौन रोक रहा है।

सपा नेता ने कहा कि अगर घुसपैठिए भारत में घुसते जा रहे हैं, तो धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि कानून के हिसाब से उन्हें भारत से खदेड़ना चाहिए।

बीएमसी चुनाव को लेकर अबू आजमी ने मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि इस देश में मुसलमानों ने मुलायम सिंह यादव को अपना नेता माना है। उत्तर प्रदेश जहां सांप्रदायिकता की जड़ें बहुत गहरी हैं, वहां समाजवादी पार्टी ही भाजपा से लड़ रही है। मैं पिछले 25-30 सालों से मानखुर्द शिवाजी नगर में काम कर रहा हूं। हम लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति करते हैं। जनता जानती है कि सपा पैसा बनाने के लिए नहीं आई है। हम 365 दिन काम करने वाली पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि मानखुर्द शिवाजी नगर में सपा को छोड़कर कोई चुनकर नहीं आता। अजीत पवार की पार्टी सभी कोशिश कर रही है कि अबू आजमी का किला ढहा दें, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

महापौर को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं के बयान पर अबू आजमी ने कहा कि महापौर ऐसा होना चाहिए, जो जनता के हित में काम करें, धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। महापौर मुंबई का रहने वाला हो, जिसे सिर्फ काम में विश्वास हो और जो विकास करना ही अपना दायित्व समझता हो।

नए साल के जश्न पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर सपा नेता ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी इच्छा होती है। शरियत कहती है कि आपकी एक साल उम्र कम हो गई। आप किस बात की खुशी मना रहे हैं? सड़क पर उतरकर ढोल बजाना, बदतमीजी करना, पूरी रात डांस करना-यह किस बात के लिए है। पुराना साल जा रहा है, दुआ करो कि सभी मिलजुलकर रहें। मौलवी ने अपनी बात कही है, कोई करे या न करे, कौन रोकने वाला है। यह देश आजाद है।

उत्तर भारतीयों के लिए संदेश देते हुए अबू आजमी ने कहा कि यह संदेश मुंबई-महाराष्ट्र के उत्तर भारतीय भाइयों और बहनों के लिए है-जिन उत्तर भारतीयों ने भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया, गांव-गांव से लेकर मुंबई तक भीड़ जुटाई, आज वही लोग सवाल पूछने को मजबूर हैं। महानगरपालिका चुनाव आते ही भाजपा ने बड़ी संख्या में उत्तर भारतीयों और परप्रांतीयों के टिकट काट दिए। आज आप भाजपा से यह सवाल जरूर पूछिए-क्या उत्तर भारतीय महाराष्ट्र में सिर्फ मार खाने के लिए आया है। क्या वह अपमान सहने के लिए आया है। जब-जब उत्तर भारतीयों पर जुल्म हुआ है, सिर्फ समाजवादी पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।

आजमी ने कहा कि जहां-जहां उत्तर भारतीय निर्दलीय नामांकन भर रहे हैं और वहां समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार नहीं है, तो समाजवादी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी

Share this story

Tags