Samachar Nama
×

धनबाद: मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से नवजात की चोरी, परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में शनिवार-रविवार की रात नवजात शिशु की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसे लेकर रविवार को नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई।
धनबाद: मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से नवजात की चोरी, परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में शनिवार-रविवार की रात नवजात शिशु की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसे लेकर रविवार को नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार, धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवे गांव निवासी शालिग्राम मरांडी ने अपनी पत्नी सरिता मरांडी को 24 दिसंबर को प्रसव के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था। 25 दिसंबर को सरिता ने एक बच्चे को जन्म दिया। शनिवार की रात करीब आठ बजे सरिता अपने नवजात और अन्य बच्चों के साथ गायनी वार्ड में थी। इसी दौरान नर्स के वेश में एक महिला वार्ड में पहुंची और बच्चे की जांच कराने की बात कही।

परिजनों के अनुसार, सरिता की सास बच्चे को गोद में लेकर उस महिला के साथ वार्ड से बाहर निकली। बाहर पहुंचने पर कथित नर्स ने नवजात को अपनी गोद में ले लिया और सरिता एवं उसकी सास को तीसरी मंजिल पर बैठने को कहा। करीब आधे घंटे तक इंतजार के बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों ने पूरे अस्पताल में खोजबीन की, लेकिन न तो वह महिला मिली और न ही बच्चा।

वार्ड की सिस्टर से पूछताछ पर बताया गया कि बच्चा जांच के लिए ले जाया गया है और मिल जाएगा। परिजन पूरी रात इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह तक भी कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह दोबारा पूछताछ पर बताया गया कि रात की ड्यूटी पर तैनात सिस्टर जा चुकी है। इसके बाद, परिजनों एवं अन्य लोगों ने जोरदार हंगामा किया। सूचना पाकर सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि नवजात के गायब होने का मामला सामने आया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ सुमन कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है और सच्चाई सीसीटीवी जांच के बाद सामने आएगी।

--आईएएनएस

एसएनसी/पीएसक/

Share this story

Tags