Samachar Nama
×

धमतरी : आत्मसमर्पण कर चुकी महिला नक्सली की निशानदेही पर जंगलों से हथियार बरामद

धमतरी, 20 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने आत्मसमर्पण कर चुकी महिला नक्सली की निशानदेही पर जंगलों से एक ऑटोमैटिक सहित तीन बंदूक और मैगजीन जब्त की है।
धमतरी : आत्मसमर्पण कर चुकी महिला नक्सली की निशानदेही पर जंगलों से हथियार बरामद

धमतरी, 20 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने आत्मसमर्पण कर चुकी महिला नक्सली की निशानदेही पर जंगलों से एक ऑटोमैटिक सहित तीन बंदूक और मैगजीन जब्त की है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में आईजी रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं एसपी धमतरी के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सतत सर्चिंग एवं खुफियातंत्र को मजबूत करके कार्रवाई की जा रही है।

जनवरी महीने में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी ने आत्मसमर्पण किया और सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवाद की हिंसक विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इस महिला द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचना एवं निशानदेही के आधार पर माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियारों को बरामद किया गया।

आत्मसमर्पित महिला नक्सली की निशानदेही पर डीआरजी धमतरी द्वारा विशेष नक्सल सर्च अभियान चलाया गया, जिसके दौरान दौड़पंडरीपानी के जंगल क्षेत्र से माओवादियों द्वारा गड्ढा खोदकर छुपाए गए हथियारों को बरामद किया गया।

माओवादियों ने हथियारों को जमीन में गहरा गड्ढा बनाकर, ऊपर से पत्तियों एवं प्राकृतिक सामग्री से ढककर छुपाया था, ताकि सुरक्षा बलों की नजर से बचा रहे।

सुरक्षा बलों ने जो हथियार बरामद किए हैं, उनमें एसएलआर 7.62 एमएम ऑटोमैटिक राइफल, एसएलआर की दो खाली मैगजीन, एक 12 बोर बंदूक और एक अन्य हथियार शामिल है।

इसे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत धमतरी पुलिस एवं डीआरजी की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। यह कार्रवाई न केवल माओवादियों की हिंसक गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि इससे साफ हो रहा है कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।

धमतरी पुलिस ने अपील की है कि माओवादी हिंसा से दूर रहकर शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें तथा शांति, विकास एवं मुख्यधारा से जुड़ें। इसके साथ ही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।

--आईएएनएस

एएमटी/एबीएम

Share this story

Tags