देश का अल्पसंख्यक विकसित भारत के मंसूबों को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध: गुलाम अली खटाना
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि आज की तारीख में इस देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत अभियान' को धरातल पर उतारने की दिशा में अपनी तरफ से अमूल्य योगदान देना चाहता है।
उन्होंने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज इस देश का अल्पसंख्यक समुदाय चाहता है कि हमारा देश दोहरी गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो। साथ ही, विकास से संबंधित कामों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न हो।
भाजपा सांसद ने कहा कि हमारे जवानों ने जिस तरह से पहलगाम आतंकी हमले में संलिप्त आतंकवादियों को माकूल जवाब दिया है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे सैनिक हर प्रकार की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमारे सैनिकों के हौसले किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से पस्त होने वाले नहीं हैं। हमारे सैनिकों ने नापाक हरकतों को अंजाम देने वाले लोगों को बखूबी जवाब दिया है।
साथ ही, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि आज की तारीख में जम्मू-कश्मीर में शांति की व्यवस्था बनी हुई है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि वहां की मौजूदा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। अगर उतर पाती तो आज वहां पर इस तरह की स्थिति पैदा नहीं होती।
उन्होंने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतों की पूर्ति कर पाने में जम्मू-कश्मीर की सरकार असमर्थ है, इसलिए ये लोग अब पूर्ण राज्य के मुद्दे को हवा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम इस बात को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को उपयुक्त समय पर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले हमें सही वक्त का इंतजार करना होगा।
--आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी

