दिल्ली शब्दोत्सव 2026 : सिर्फ 150 मिनट में पहुंचे देहरादून, एलिवेटेड रोड का उद्घाटन जल्द : सीएम धामी
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को ‘दिल्ली शब्दोत्सव 2026’ में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सभी योजनाओं के जरिए अपनी अलग पहचान बना रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम धामी ने कहा कि जनता अब काम को प्राथमिकता देती है।
उन्होंने कहा कि झूठी कहानियां गढ़ने वाले, झूठे नारे देने वाले और अफवाह फैलाने वालों को जनता लगातार बाहर का रास्ता दिखा रही है। देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, वहां जनता काम को प्राथमिकता दे रही है और डबल इंजन सरकार को वोट दे रही है। हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। पीएम मोदी के दिशानिर्देश और मार्गदर्शन में जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता तब से भाजपा के साथ है, जब से तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। अभी भी जब से मुझे जिम्मेदारी मिली है, तब से तमाम चुनाव हुए हैं और सभी चुनावों में हमें लोगों का साथ मिला है।
उन्होंने कहा कि केदारखंड में चार धाम आते हैं। चारों धामों का विकास हुआ है। पहले बद्रीनाथ जाने में पूरा दिन लग जाता था, लेकिन अब ऋषिकेश से 6 से 7 घंटे में बद्रीनाथ पहुंचा जा सकता है। बद्रीनाथ को लेकर मास्टर प्लान बना है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है। काफी काम हो चुका है। वहां काम करना थोड़ा कठिन है, लेकिन जल्द ही बदला हुआ बद्रीनाथ देखने को मिलेगा। हेमकुंड और केदारनाथ जाने के लिए रोपवे का काम शुरू होने वाला है। सभी धामों में विकास की योजना बनाई जा रही है।
मानस खंड कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के आदि कैलाश से लेकर जागेश्वर धाम समेत तमाम मंदिर हैं, जो मानस खंड में आते हैं। इन मंदिरों को लेकर चुनाव के दौरान ही हमारा संकल्प था कि हम ‘मानस खंड मंदिर माला मिशन’ बनाएंगे। 2022 में हमने वादा किया था कि हम इस पर काम करेंगे और कहा था कि वहां जितने भी मंदिर हैं, उनके जीर्णोद्धार, संपर्क, विकास और बुनियादी सुविधाओं पर काम किया जाएगा। पहले चरण में 48 मंदिरों को इसमें शामिल किया गया है, जिन पर काम किया जा रहा है। हमने विंटर टूरिज्म भी शुरू किया है।
देहरादून और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यह समस्या खत्म होने वाली है। एलिवेटेड सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब लोग सड़क मार्ग से देहरादून जाना पसंद करेंगे और फ्लाइट को प्राथमिकता में दूसरे नंबर पर रखेंगे, क्योंकि दिल्ली से देहरादून की दूरी महज ढाई घंटे रह जाएगी। वैसे भी एयरपोर्ट पहुंचने में ही दो से ढाई घंटे लग जाते हैं।
देहरादून शहर के ट्रैफिक को लेकर सीएम धामी ने कहा कि हम इस पर भी काम कर रहे हैं। जब ढाई घंटे में दिल्ली-देहरादून की दूरी पूरी होगी, तो बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे। इसका हमने आकलन कर लिया है और आवास, परिवहन, पेयजल आदि पर काम कर रहे हैं। सड़कों पर दबाव बढ़ेगा। देहरादून में रिंग रोड बनाने पर भी बात जारी है। हम शहर के अंदर रिंग रोड बना रहे हैं, जिससे ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सके।
--आईएएनएस
एएमटी/एबीएम

