Samachar Nama
×

आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दावों पर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में एक हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का दावा पूरी तरह झूठा है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दावों पर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में एक हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का दावा पूरी तरह झूठा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह यमुना की सफाई और प्रदूषण खत्म करने के वादे किए गए थे, उसी तरह आरोग्य मंदिरों का दावा भी केवल कागजी और प्रचार तक सीमित है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा लगातार यह दावा कर रहे हैं कि रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में एक हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनवाए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इनमें से अधिकांश कोई नई स्वास्थ्य सुविधा नहीं हैं। सरकार पुरानी डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों का केवल रंग-रोगन कर उन्हें नया नाम दे रही है और जनता को गुमराह कर रही है।

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है और सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के हर झूठ को उजागर करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब से साफ हो चुका है कि तथाकथित आरोग्य मंदिरों में से कई पहले से मौजूद मोहल्ला क्लीनिक या एमसीडी की डिस्पेंसरियां हैं। सुविधाओं के मामले में भी ये आरोग्य मंदिर, मोहल्ला क्लीनिकों से कमजोर साबित हो रहे हैं। इसके उलट, सरकार पर 250 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का आरोप भी लगाया गया।

भारद्वाज ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, तभी से मोहल्ला क्लीनिकों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। कभी उन पर ताले लगाए जा रहे हैं और कभी उनका नाम बदलकर आरोग्य मंदिर किया जा रहा है।

उन्होंने जून 2025 का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भी सरकार ने 33 नए आरोग्य मंदिर खोलने का दावा किया था, जिसे आप ने तथ्यों के साथ झूठा साबित किया था। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की चुनौती का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्हें चिराग दिल्ली स्थित उस केंद्र पर आमंत्रित किया गया, जहां पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की नाम पट्टिका लगी हुई थी, तो वे वहां आने से कतराते रहे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता अब सरकार के खोखले दावों को समझने लगी है और आम आदमी पार्टी आगे भी ऐसे हर फर्जी दावे को बेनकाब करती रहेगी।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच

Share this story

Tags