Samachar Nama
×

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, 13 हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी का खुलासा

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपए के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने सिक्किम से तिलक नाम के आरोपी को धर दबोचा, जो इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के लिए थाईलैंड से गांजा मंगाकर भारत में सप्लाई करता था।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, 13 हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी का खुलासा

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपए के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने सिक्किम से तिलक नाम के आरोपी को धर दबोचा, जो इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के लिए थाईलैंड से गांजा मंगाकर भारत में सप्लाई करता था।

जानकारी के अनुसार, तिलक इस ड्रग्स सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य था और थाईलैंड से गांजा लाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई की जिम्मेदारी संभाल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को लेकर कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब गिरफ्तार आरोपी तिलक से पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2024 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली, गुजरात और पंजाब से करीब 13 हजार करोड़ रुपए की कोकीन और गांजा बरामद किया था। इस कार्रवाई को देश में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में से एक माना जा रहा है। उस मामले में अब तक पुलिस 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क एक संगठित अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के तहत काम कर रहा था, जिसके तार विदेशों तक फैले हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया है, जो फिलहाल देश से बाहर है। मास्टरमाइंड वीरेंद्र के बेटे ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। ऋषभ भी भारत से बाहर फरार बताया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

बता दें, जब कोई व्यक्ति अपराध करके देश से भागकर दूसरे देश में जाकर छिप जाता है, तो देश की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगती है। इसके बाद इंटरपोल उस व्यक्ति के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करता है।

--आईएएनएस

पीएसके

Share this story

Tags