दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियाई ड्रग तस्कर को दबोचा, कोर्ट ने पहले ही घोषित किया था भगोड़ा
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसे साकेत कोर्ट ने पिछले साल भगोड़ा अपराधी घोषित कर रखा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 वर्षीय म्ग्बे चुकवुमा क्रिश्चियन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से नाइजीरिया के अनंबरा राज्य का रहने वाला है और दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में रहता था।
मंगलवार (3 दिसंबर) को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह आरोपी सुबह 9:30 बजे से 10:15 बजे के बीच तिलक नगर स्थित पेस्ट्री पैलेस में किसी से मिलने आने वाला है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में एएसआई ऋषि, हेड कांस्टेबल दिनेश, हेड कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल दिनेश शामिल थे।
टीम ने पेस्ट्री पैलेस के आसपास घेराबंदी की और ठीक समय पर आरोपी को दबोच लिया। जब उसका रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि उसके खिलाफ 2019 में महरौली थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। यह मामला एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ कानून) की धारा 21 के तहत था। जमानत मिलने के बाद उसने कोर्ट में हाजिर होना बंद कर दिया था, जिसके चलते 20 जनवरी 2024 को साकेत कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था।
आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जल्द ही संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां अब उस पर भगोड़ा अपराधी के तहत भी कार्रवाई होगी।
दिल्ली पुलिस वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शरद भास्कर ने बताया कि यह ऑपरेशन एसीपी ऑपरेशंस की निगरानी में और उनकी पूरी टीम की मेहनत से सफल हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ड्रग तस्करी करने वाले विदेशी नागरिकों पर पुलिस की पैनी नजर है और ऐसे भगोड़ों को जल्द से जल्द पकड़ा जा रहा है।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस

