दिल्ली में 81 आरोग्य मंदिर का उद्धाटन आम नागरिकों के लिए एक सशक्त कदम : भाजपा सांसद कमलजीत
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि आरोग्य मंदिर आम नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हरिनगर से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से 81 आरोग्य मंदिरों का भव्य लोकार्पण किया। इसी जनकल्याणकारी पहल के अंतर्गत मटियाला विधानसभा के द्वारका सेक्टर-16 में आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया गया है। इस अवसर पर विधायक संदीप सहरावत एवं निगम पार्षद रामनिवास गहलोत उपस्थित रहे।"
उन्होंने कहा कि आरोग्य मंदिर आम नागरिकों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह पहल स्वस्थ दिल्ली और सशक्त समाज के निर्माण की मजबूत नींव रखती है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इस लोकहितकारी प्रयास के लिए हार्दिक आभार। स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली।
वहीं, मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा था कि इस पहल से निवासियों के लिए सुलभ और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलेगी। इस विस्तार के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी।
मंत्री सिंह ने आगे कहा, "अभी 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिर चालू हैं। उद्घाटन के बाद, दिल्ली में चालू केंद्रों की कुल संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी। ये केंद्र दिल्ली सरकार के हर घर के पास मुफ्त, सुलभ और सम्मानजनक प्राइमरी हेल्थकेयर देने के मिशन में एक बड़ा कदम हैं। यह पहल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में 'सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा' के राष्ट्रीय विजन के तहत लागू की जा रही है।"
उन्होंने आगे कहा कि हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मुफ्त डॉक्टर कंसल्टेशन, जरूरी दवाएं और डायग्नोस्टिक टेस्ट के साथ-साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर की स्क्रीनिंग, मां और बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण सहायता, ग्रोथ मॉनिटरिंग, लाइफस्टाइल काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और योग और पोषण मार्गदर्शन जैसे निवारक स्वास्थ्य कार्यक्रम भी मिलेंगे।
--आईएएनएस
एसएके/एबीएम

