Samachar Nama
×

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि हमारी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि हमारी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमने इस संबंध में पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को प्रदूषित हवा में सांस नहीं लेना पड़े।

भाजपा सांसद ने पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इससे पहले ‘आप’ की सरकार सत्ता में थी। लेकिन, यह अफसोस की बात है कि तत्कालीन सरकार ने दिल्लीवासियों को प्रदूषण से निजात दिलाने की दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया। लेकिन, आज जब दिल्ली में हमारी सरकार का आगमन हो चुका है, तो हम राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को प्रदूषण की मार से आजाद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इसे लेकर हमारी सरकार ने एक प्रभावी कार्ययोजना भी तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा।

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में कांग्रेस की एक रैली में लगाए गए विवादित नारों को पार्टी की हताशा का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पिछले कई चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसी स्थिति में वो हताशा में आकर देश के प्रधानमंत्री के संबंध में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से यह बात साफ हो चुकी है कि भाजपा में जमीनी रूप से मेहनत करने वाले नेता को पार्टी में शीर्ष नेतृत्व देने की दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाती है। अगर पार्टी में दिल लगाकर मेहनत करें, तो उसका फल जरूर मिलता है। नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से आम लोगों के बीच में यह संदेश गया है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं। इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

Share this story

Tags