नई दिल्ली: स्पेशल स्टाफ टीम ने शराब तस्कर को पकड़ा, 1550 क्वार्टर जब्त
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस से पहले अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पश्चिम दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने 31 कार्टन अवैध शराब जब्त की, जिसमें कुल 1550 क्वार्टर शराब शामिल थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार शाम हरियाणा के नंबर प्लेट की एक गाड़ी केशवपुरम रिंग रोड से जेजे कॉलोनी, ख्याला की तरफ अवैध शराब लेकर आने वाली है, जिसके बाद स्पेशल स्टाफ टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक सफेद रंग की हुंडई आई-20 कार (हरियाणा नंबर) आती हुई दिखाई दी।
स्पेशल टीम ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। थोड़े पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सुनील (27) निवासी गांव चुलियाना, पोस्ट ऑफिस सम्पला, जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई। कार की तलाशी में 23 कार्टन “संतरा” देसी शराब (प्रत्येक कार्टन में 50 क्वार्टर) और 8 कार्टन “रेस-7” विदेशी शराब (प्रत्येक में 50 क्वार्टर) बरामद हुई। शराब की यह खेप सोनीपत, हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने शराब के साथ-साथ इस्तेमाल की गई हुंडई आई-20 कार को भी जब्त कर लिया।
पूछताछ में सुनील ने कबूल किया कि वह सोनीपत निवासी देवा नामक व्यक्ति के इशारे पर दिल्ली के विभिन्न शराब तस्करों को अवैध शराब सप्लाई करता था। उसने पहले भी 10-12 बार इसी तरह दिल्ली में शराब पहुंचाई थी और पकड़े जाने से बचने के लिए ज्यादातर सुबह के समय का चुनाव करता था। शराब और वाहन दोनों देवा ने ही उपलब्ध कराए थे।
उसने आगे बताया कि सुनील तय जगहों पर खेप छोड़ता था, जहां से स्थानीय तस्कर स्टॉक ले जाते थे। आरोपी का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन सत्यापन जारी है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थाना ख्याला में धारा 33/38/58 दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर राजेश मौर्या के नेतृत्व में एसआई मनीष, एएसआई ऋषि, एएसआई उमेश, हेड कांस्टेबल दिनेश, दीपक और कांस्टेबल दिनेश की टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर संगठित अपराध और अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे। इनके साथ के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जा रहा है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएके/एएस

