Samachar Nama
×

दिल्ली: लाजपत नगर में चोरी की वारदातों का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के लाजपत नगर थाना पुलिस की सतर्क और मुस्तैद टीम ने इलाके में हुई चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है, जिसमें महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट शामिल हैं।
दिल्ली: लाजपत नगर में चोरी की वारदातों का खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के लाजपत नगर थाना पुलिस की सतर्क और मुस्तैद टीम ने इलाके में हुई चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है, जिसमें महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट शामिल हैं।

पहला मामला ई-एफआईआर संख्या 80000308/26, दिनांक 2 जनवरी 2026, धारा 305 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता यशवर्धन सिंह चौहान ने बताया था कि उनके घर पर दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। देर रात पार्टी के बाद सभी सो गए। सुबह एक दोस्त जल्दी निकल गया और अनजाने में मुख्य दरवाजा खुला रह गया। करीब सुबह 10 बजे जब सभी की नींद खुली तो घर से मोबाइल फोन गायब मिले। जांच में पता चला कि 3 आईफोन चोरी हो चुके थे।

वहीं, दूसरा मामला ई-एफआईआर संख्या 80001425/26, दिनांक 5 जनवरी 2026, धारा 305/331(3) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता राकेश ने बताया कि दिनदहाड़े उनके घर में चोरी हुई और 2 लैपटॉप गायब पाए गए।

इन दोनों मामलों में चोरी का तरीका (मोडस ऑपरेंडी) समान पाए जाने पर पुलिस ने दोनों केस एक साथ लेकर जांच शुरू की। मामलों की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई कन्हैया लाल, हेड कांस्टेबल नीरज, हेड कांस्टेबल किरोरीमल, हेड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल सुमित और कांस्टेबल विपिन शामिल थे। यह टीम थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार के नेतृत्व और एसीपी लाजपत नगर की समग्र निगरानी में काम कर रही थी।

टीम ने तकनीकी निगरानी, मैनुअल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण की रणनीति अपनाई। लाजपत नगर, आसपास की कॉलोनियों और संपर्क मार्गों में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी की गतिविधियां वारदात स्थल से तैमूर नगर, तैमूर नगर से सरोजिनी नगर मार्केट और वहां से निजामुद्दीन फ्लाईओवर तक ट्रैक की गईं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहचान से बचने के लिए बार-बार ऑटो और ई-रिक्शा बदलता, कपड़े बदलता और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरता था।

तैमूर नगर और जल विहार से मिले अहम सुरागों के आधार पर लगातार दबिश दी गई, जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान (35) के रुप में हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दोनों चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि वह अक्सर खुले या अनलॉक घरों को निशाना बनाता था, पहचान से बचने के लिए कपड़े और वाहन बदलता था और चोरी के सामान को बेचने की फिराक में था। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 आईफोन 16 प्रो, 1 आईफोन 15 प्लस, 3 लैपटॉप, 1 आईपैड और 25 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए।

--आईएएनएस

पीएसके

Share this story

Tags