Samachar Nama
×

दिल्ली के द्वारका में एएटीएस की कार्रवाई, सद्दाम गौरी गैंग से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका जिले में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने सद्दाम गौरी गैंग से जुड़े एक अपराधी और हथियारों के सप्लायर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
दिल्ली के द्वारका में एएटीएस की कार्रवाई, सद्दाम गौरी गैंग से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका जिले में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने सद्दाम गौरी गैंग से जुड़े एक अपराधी और हथियारों के सप्लायर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई अपराध की रोकथाम और अवैध हथियारों की सप्लाई चेन तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि उर्फ बुधि उर्फ जलेबी (37) और निशांत (21) के रूप में हुई है। रवि, सद्दाम गौरी गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और निशांत ने रवि को अवैध हथियार उपलब्ध कराया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डीसीपी द्वारका जिला के निर्देश पर एएटीएस की टीम को न सिर्फ अपराध का पता लगाने बल्कि उसकी रोकथाम के लिए भी लगातार सतर्क रहने को कहा गया था। इसी के तहत गैंग से जुड़े लोगों और वसूली जैसी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी।

इस अभियान के लिए एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर धनंजय, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल घनश्याम और कांस्टेबल अरविंद शामिल थे। टीम की निगरानी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और एसीपी ऑपरेशंस, रविंदर अहलावत कर रहे थे।

पुलिस को 11 जनवरी को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम ने रवि उर्फ बुधि उर्फ जलेबी को एक लोडेड देसी पिस्तौल के साथ दबोच लिया। इसके बाद पूछताछ के दौरान हथियार के स्रोत के बारे में जानकारी मिली, जिसके आधार पर निशांत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से भी एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में रवि ने खुलासा किया कि वह पहले से 14 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और हिरासत के दौरान उसकी पहचान सद्दाम गौरी गैंग के सदस्यों से हुई थी। जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह गैंग के साथ जुड़ गया और स्थानीय ड्रग पैडलरों और अवैध शराब कारोबारियों से वसूली की योजना बना रहा था। इसी मकसद से उसने निशांत से हथियार हासिल किए थे।

रवि उत्तम नगर के ओम विहार फेज-3 का रहने वाला है, जबकि निशांत हस्ता सल रोड स्थित जेजे कॉलोनी का निवासी है। इस मामले में पुलिस थाना उत्तम नगर में एफआईआर नंबर 25/26, दिनांक 11 जनवरी, आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

Share this story

Tags