दिल्ली दंगा मामले में शिफा-उर-रहमान को जमानत मिली, पत्नी नोरीन फातिमा ने मददगारों को कहा शुक्रिया
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली दंगे मामले में शामिल आरोपी शिफा-उर-रहमान को जमानत मिलने पर उसकी पत्नी नोरीन फातिमा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी, जिन्होंने हमारा इस चुनौतीपूर्ण समय में साथ दिया। कई लोगों ने रहमान के लिए दुआएं की और आज उसी का नतीजा है कि उन्हें जमानत मिल पाई।
नोरीन फातिमा ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमें पूरी उम्मीद थी कि हमारे लिए कुछ अच्छा ही होगा। इससे पहले जब हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी, तो हमें निराशा ही हाथ लगी थी। इस वजह से आज जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, तो हमारी हालत ठीक उस छात्रा के समान थी, जिसका रिजल्ट आने वाला होता है। मैं अल्लाह का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमारे साथ सब कुछ अच्छा हुआ।
नोरीन फातिमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी कि उसने हमें इतनी बड़ी खुशी दी। मैं अधिवक्ताओं की समूह में शामिल सलमान और बिलाल का भी दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। साथ ही, मैं उन सभी अधिवक्ताओं का भी धन्यवाद करना चाहूंगी, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दिया। इन लोगों ने हमें उम्मीद दिलाई कि सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा।
शिफा-उर-रहमान की पत्नी नोरीन फातिमा ने कहा, "जब मैंने रहमान की मम्मी को इस बेल के बारे में बताया, तो वो रोने लगीं। यहां तक मैं भी कांपने लगी। यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि रहमान ने चुनाव भी लड़ा था। लोगों ने बहुत साथ दिया। लोगों ने उनका दिल खोलकर समर्थन किया। उनके लिए दुआएं की और आज इसी दुआ का नतीजा है कि उन्हें जमानत मिल पाई। अल्लाह ने हम सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखुबरी दी है। हम बेल ऑर्डर को पढ़ेंगे। इसके बाद ही आगे का फैसला करेंगे।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी

