कांग्रेस नेता बोम्मा महेश के सनातन पर दिया उनका बयान अज्ञानता का परिणाम: गिरिराज सिंह
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस एमएलसी बोम्मा महेश के सनातन धर्म पर दिए बयान की आलोचना की। इसे भारतीय संस्कृति को लेकर उनकी ‘अज्ञानता’ का परिणाम बताया।
उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गीता में कहा गया है कि ‘यदा यदा धर्मस्य ग्लानि भवति भारत’ अर्थात जब-जब भारत में ऐसे असुर पैदा होंगे, तो राम और कृष्ण पैदा होंगे। इसी को देखते हुए मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो भारत में अनवरत विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत दोहरी गति से विकास कर रहा है और विकास से संबंधित कामों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के एंबेसडर बन चुके हैं, जो पाकिस्तान की आवाज हैं। ये लोग लगातार पाकिस्तान के हित में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि इन्हें भारत के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग सिर्फ पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं और उसके हित को लेकर ही अपनी आवाज को बुलंद करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में आतंकवादियों को पालने पोषणे का काम किया है। इन लोगों ने आतंकवाद को समृद्ध किया। इन लोगों ने ऐसा करके देश की शांति में खलल पैदा करने की कोशिश की, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पहले देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी घटनाएं सुनने को मिली थी। लेकिन, आज की तारीख में ऐसा कहीं पर देखने को नहीं मिलता है। यह हमारे लिए सुखद संकेत है कि आज सभी आतंकवादियों चूहे की तरह किसी बिल में घुस चुके हैं। ये लोग आज की तारीख में सिर उठाने की जहमत नहीं उठा पा रहे हैं, नहीं तो अगर दौर था, जब इन लोगों ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया था।
उन्होंने कहा कि आज इस देश में आतंकियों के जेहन में कानून-व्यवस्था को लेकर खौफ का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अगर इन लोगों ने किसी भी प्रकार के नापाक इरादों को धरातल पर उतारने के बारे में सोचा, तो इन लोगों के लिए नर्क के द्वार खुल जाते हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी

