Samachar Nama
×

कांग्रेस ने पूरे विपक्ष को हाईजैक कर लिया: मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 गुरुवार को राज्यसभा से पास हो गया। विपक्ष ने इस बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच, बिल ध्वनिमत से पास हुआ और अब इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान सामने आया है।
कांग्रेस ने पूरे विपक्ष को हाईजैक कर लिया: मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 गुरुवार को राज्यसभा से पास हो गया। विपक्ष ने इस बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच, बिल ध्वनिमत से पास हुआ और अब इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान सामने आया है।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे विपक्ष पर अपना कब्जा कर लिया है। वे समस्याओं को सुलझाने के बजाय, हर काम में रुकावट डालने की साजिश रचते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उन कानूनों को खत्म कर रही है जो अब बेकार हो चुके हैं। 20 साल पुराने कानून आज की जरूरतों के हिसाब से सही नहीं हैं, इसलिए देश को आगे बढ़ाने के लिए नए बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी अराजकता को छिपाने के लिए महात्मा गांधी के नाम का सहारा ले रही है। यह ठीक ऐसे ही है जैसे कांग्रेस के नेता हाथ में संविधान की किताब लेकर तो चलते हैं, लेकिन उनके मन में लोकतंत्र के काम में बाधा डालने के विचार चलते रहते हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा सांसद आरके चौधरी के बयान 'शव जलाने, होलिका दहन से हो रहा वायु प्रदूषण' पर कहा कि ऐसे बयान सनातन के खिलाफ साजिशी संक्रमण के तहत किए जाते हैं, जिन्हें बहुत महत्व देने की जरूरत नहीं है।

टीएमसी विधायक मदन मित्रा के भगवान राम पर विवादित बयान को लेकर कहा इन्हें न देश के बारे में जानकारी है, न सनातन के संस्कार और संस्कृति के बारे में जानकारी, न भगवान राम के बारे में जानकारी, न रामायण के बारे में जानते हैं, न भगवद्गीता के बारे में जानते हैं, लेकिन जो ज्ञानी बनते हैं, इससे बड़े महामूर्ख के बारे में क्या कहा जा सकता है।

आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबाले के बयान 'मुस्लिम भाई भी नदी की पूजा, सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करें नकवी ने कहा कि दत्तात्रेय ने जो बात कही है, यह बात सही है कि मानवता की सबसे पुरानी जो सनातन आस्था-संस्कृति है, वह दुनिया के सभी धर्मों, सभी आस्था के लिए सबक और संदेश रहा है। सनातन के मूल सूत्र से तमाम आस्थाएं पैदा हुई हैं। इसलिए यह एक हकीकत है, इसे आप स्वीकार करें या न करें लेकिन इसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएसस

Share this story

Tags