कांग्रेस भारत की जनता का विश्वास खो चुकी है: विष्णु देव साय
भिलाई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को समाज सुधारक और सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर भिलाई पहुंचे। इस दौरान सेक्टर-6 स्थित सतनाम भवन में उन्होंने गुरु घासीदास को समाज में दिए उनके योगदान के लिए याद किया। इस अवसर पर सतनाम समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम धाम के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए और इसके संचालन के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सभी को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भिलाई के इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
प्रदेश में भाजपा कार्यालय के घेराव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस भारत की जनता का विश्वास खो चुकी है। जो पार्टी कभी देश और प्रदेश में एकछत्र राज करती थी, आज सिमट कर रह गई है।
प्रियंका गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि 'वीबी-जी राम जी बिल' से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा। यदि किसी को आपत्ति है तो उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि इससे नुकसान कैसे होगा।
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हिंसा से मुक्त बस्तर, विकास की निरंतर गति और सुरक्षित-समृद्ध भविष्य हमारा संकल्प है।
जिला सुकमा के गोंदीगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सटीक और साहसिक कार्रवाई में माओवादी नेटवर्क को करारा झटका लगा है। यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत है कि बस्तर में हिंसा के दिन अब समाप्ति की ओर हैं और शांति, विकास व मुख्यधारा की दिशा में कदम तेजी से बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प, सुरक्षा बलों की सतत एवं प्रभावी कार्रवाई, सरकार की संवेदनशील पुनर्वास नीति और स्थानीय जनता के अटूट भरोसे से बस्तर में निर्णायक बदलाव दिखाई दे रहा है। माओवाद की संरचना कमजोर पड़ चुकी है और उनकी हिंसक साजिशें अब असरहीन होती जा रही हैं।
जो लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए सरकार हर स्तर पर सहयोग, पुनर्वास और सम्मानजनक भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जो अब भी हथियार और भय का मार्ग नहीं छोड़ेंगे, उनके प्रति सरकार की कोई सहानुभूति नहीं होगी।
--आईएएनएस
एमएस/वीसी

