Samachar Nama
×

सीएम नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

पटना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस 400 बेड के हड्डी रोग के अति विशिष्ट अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करें।
सीएम नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

पटना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस 400 बेड के हड्डी रोग के अति विशिष्ट अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि मरीजों को एक ही छत के नीचे व्यापक और इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसी के तहत लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशी नगर, पटना को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है और इस अति विशिष्ट अस्पताल का नया भवन बनाया जा रहा है। यहां हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज की आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर व्यवस्था की गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने उपस्थित मरीजों एवं उनके अभिभावकों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से करने और किसी प्रकार की कोताही नहीं होने के निर्देश दिए।

बता दें कि वर्ष 2012 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशीनगर को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी, जहां पर हड्डी रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज की अच्छी व्यवस्था रहे। इसके आलोक में इस अस्पताल परिसर में ही 215 करोड़ रुपए की लागत से 400 बेड के अति विशिष्ट अस्पताल भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इस छह मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जारी है जो मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा। इसमें 250 वाहनों की पार्किंग, छह लिफ्ट, छह ऑपरेशन थियेटर, 42 आईसीयू बेड, 15 प्राइवेट वार्ड आदि की व्यवस्था है। इस अति विशिष्ट अस्पताल में समुचित इलाज के लिए 66 चिकित्सकों सहित कुल 140 पदों का सृजन किया गया है।

इस अति विशिष्ट अस्पताल के शुरू हो जाने से हड्डी रोग के मरीजों को काफी फायदा होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीकेपी

Share this story

Tags