Samachar Nama
×

सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए 160.54 करोड़ रुपए की धनराशि का दिया अनुमोदन

देहरादून, 1 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न जनपदों की सिंचाई परियोजनाओं, सड़कों के चौडीकरण एवं मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में संचार सुविधाओं के विकास आदि के लिए कुल 160.54 करोड़ रुपए का अनुमोदन प्रदान किया है।
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए 160.54 करोड़ रुपए की धनराशि का दिया अनुमोदन

देहरादून, 1 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न जनपदों की सिंचाई परियोजनाओं, सड़कों के चौडीकरण एवं मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में संचार सुविधाओं के विकास आदि के लिए कुल 160.54 करोड़ रुपए का अनुमोदन प्रदान किया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाबार्ड वित्त पोषण से संबंधित विभिन्न जनपदों के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की विभिन्न 16 योजनाओं की लागत 53.68 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

सीएम धामी द्वारा जनपद उधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-44) के किमी 4.850 से किमी 12.600 तक के हिस्से को दो लेन से चार लेन में बदलने की योजना के लिए 80.63 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

उन्होंने मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम के लिए वन प्रभागों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने एवं अन्य संबंधित क्रियाकलापों हेतु तात्कालिक रूप से 11.00 करोड़ रुपए की योजना राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किए जाने के साथ ही आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील 5 जनपदों (पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं बागेश्वर) में पुलिस संचार नेटवर्क को उच्चीकृत किए जाने हेतु 15.23 करोड़ रुपए की योजना राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

--आईएएनएस

डीकेपी/

Share this story

Tags