चुनाव आयोग का अंतरराष्ट्रीय संवाद: कोस्टा रिका के राजदूत से मिले ज्ञानेश कुमार
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और इंटरनेशनल आईडीईए के चेयरपर्सन ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को कोस्टा रिका के भारत में राजदूत नेस्तोर गैब्रियल बाल्टोडानो वर्गास से नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में मुलाकात की। भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
आयोग ने एक्स पोस्ट में लिखा, "भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और इंटरनेशनल आईडीईए के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार ने महामहिम से मुलाकात की। भारत में कोस्टारिका के राजदूत नेस्टर गेब्रियल बाल्टोडानो वर्गास आज निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में।"
इस बैठक के दौरान लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने, चुनावी प्रबंधन, पारदर्शिता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात का उद्देश्य विभिन्न देशों के बीच चुनावी सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाना रहा।
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी ने गुरुवार को इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम), नई दिल्ली में आयोजित देशभर के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के एकदिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया।
इसी तरह, बुधवार को चेयरपर्सन ज्ञानेश कुमार ने भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ फिलिप एकरमैन से मुलाकात की थी। यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में हुई। चुनाव आयोग ने लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) का आयोजन किया। इस सम्मेलन में चुनाव आयोग ने अंतरराष्ट्रीय लोगो जारी किया है। आईआईसीडीईएम की तरफ से इस संबंध में एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई।
प्रेस रिलीज में कहा गया, "आईआईसीडीईएम 2026 लोगो को इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट की आधिकारिक विजुअल पहचान के तौर पर डिजाइन किया गया है, जो लोकतंत्र, भागीदारी, इंस्टीट्यूशनल इंटीग्रिटी और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के गहरे मूल्यों को दिखाता है।"
लोगो में स्टाइलिश इंसानी रूप हैं, जो सुरक्षा देने वाले हाथों जैसे दिखते हैं, जो नागरिकों को लोकतंत्र की नींव और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने की सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक हैं। कंपोजिशन के सेंटर में ग्लोब है, जो कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल नेचर और देशों के बीच शेयर्ड लर्निंग को दिखाता है।
भारत को सेंटर में खासतौर पर दिखाया गया, जो होस्ट देश, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और चुनाव मैनेजमेंट में ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस में एक अहम योगदान देने वाले के तौर पर इसकी भूमिका को दिखाता है। सबसे ऊपर ग्लोब का खुलेपन और स्वागत करने वाला नजरिया है, जो बातचीत, इनोवेशन और शेयर्ड लर्निंग के जरिए लोकतंत्र के लगातार विकास को दिखाता है।
--आईएएनएस
पीएसके/वीसी

