Samachar Nama
×

छत्तीसगढ़: सुकमा मुठभेड़ में हथियारों के साथ 12 नक्सलियों के शव बरामद

सुकमा, 3 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 12 माओवादियों को मार गिराया है और बड़े हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
छत्तीसगढ़: सुकमा मुठभेड़ में हथियारों के साथ 12 नक्सलियों के शव बरामद

सुकमा, 3 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 12 माओवादियों को मार गिराया है और बड़े हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण की तरफ से बताया गया कि जिले के दक्षिणी क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुकमा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

इस अभियान के तहत सुकमा के दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी की टीमें रवाना की गई थीं। अभियान के दौरान सुबह लगभग 8 बजे से सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थलों से कुल 12 माओवादियों के शव हथियार सहित बरामद किए गए हैं, जिनमें 5 महिला माओवादी शामिल हैं।

शुरुआती तौर पर मारे गए माओवादियों में कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का एवं कोंटा एरिया कमेटी सचिव माड़वी हितेश उर्फ हूंगा के रूप में पहचान हुई है। शेष माओवादियों की पहचान की जा रही है।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके47, इंसास, और एसएलआर राइफल्स जैसे हथियार भी बरामद किए गए।

बस्तर रेंज के आईडीपी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। संगठन की संरचना टूट चुकी है और अब उनकी किसी भी हिंसक चाल या दहशत फैलाने की कोशिश का कोई प्रभाव नहीं रह गया है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी सक्रिय माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं।

इससे पहले बीजापुर में सुरक्षाबलों ने गगनपल्ली-मुरकीपार के जंगल पहाड़ों में एक मुठभेड़ के दौरान दो माओवादियों को मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार, डीआरजी बीजापुर एवं माओवादियों के बीच सुबह 5 बजे से रुक-रुक कर फायरिंग हुई।

बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा के गगनपल्ली-मुरकीपार के जंगल में 10-15 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर डीआरजी बीजापुर ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान शनिवार सुबह 5 बजे से डीआरजी बीजापुर और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 2 माओवादियों के शव, एसएलआर रायफल, 12 बोर देशी कट्टा सहित विस्फोटक सामग्री एवं माओवादी सामग्री मौके से बरामद हुई है।

--आईएएनएस

एमएस/डीकेपी

Share this story

Tags