Samachar Nama
×

चीनी यू23 राष्ट्रीय फुटबाल टीम पहली बार एशियाई कप के नॉकआउट दौर में दाखिल

बीजिंग, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सउदी अरब की राजधानी रियाद में यू23 पुरुष फुटबाल एशियाई कप के डी ग्रुप के अंतिम दौर के मैच खेले गए।
चीनी यू23 राष्ट्रीय फुटबाल टीम पहली बार एशियाई कप के नॉकआउट दौर में दाखिल

बीजिंग, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सउदी अरब की राजधानी रियाद में यू23 पुरुष फुटबाल एशियाई कप के डी ग्रुप के अंतिम दौर के मैच खेले गए।

चीनी टीम और थाईलैंड टीम तीव्र मुकाबले के बाद 0-0 की बराबरी पर रही। इस तरह चीनी टीम ग्रुप मैच में 1 जीत और दो बराबरी से पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और इतिहास में पहली बार यू23 एशियाई कप के नॉकआउट दौर में दाखिल हुई।

इस ग्रुप के एक अन्य मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने इंजरी टाइम में लगातार दो गोल दागकर 2-1 से ईराकी टीम को हरा दिया। आस्ट्रेलियाई टीम दो जीत और एक हार से 6 अंकों के साथ डी ग्रुप में पहले स्थान पर रही। पिछले दौर के मैच में आस्ट्रेलियाई टीम चीनी टीम से 0-1 से पराजित हुई थी।

चीनी टीम के मुख्य कोच एंटोनिओ ने मैच के बाद न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पहली बार नॉकआउट दौर में प्रवेश करना चीनी टीम के लिए एक ऐतिहासिक वक्त है। मुझे अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है।

17 जनवरी को चीनी टीम उज्बेकिस्तानी टीम से भिड़ेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Share this story

Tags