Samachar Nama
×

चीनी केंद्रीय फौजी आयोग ने जनरल रैंक प्रदान करने की रस्म आयोजित की

बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी केंद्रीय फौजी आयोग ने 22 दिसंबर को पेइचिंग में जनरल रैंक प्रदान करने की रस्म आयोजित की। केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग इसमें उपस्थित हुए।
चीनी केंद्रीय फौजी आयोग ने जनरल रैंक प्रदान करने की रस्म आयोजित की

बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी केंद्रीय फौजी आयोग ने 22 दिसंबर को पेइचिंग में जनरल रैंक प्रदान करने की रस्म आयोजित की। केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग इसमें उपस्थित हुए।

रस्म चीनी राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुई। केंद्रीय फौजी आयोग के उपाध्यक्ष च्यांग योशा ने जनरल रैंक प्रदान करने वाला आदेश सुनाया, जिस पर शी चिनफिंग ने हस्ताक्षर किए।

शी चिनफिंग ने जनरल रैंक प्राप्त करने वाले पूर्वी थिएटर कमान के सेनापति यांग चीपिन और मध्य थिएटर कमान के सेनापति हान शंगयान को आदेश पत्र सौंपा और उनको बधाई दी।

जनरल रैंक से अलंकृत दो अधिकारियों ने शी चिनफिंग को सलामी दी और इस रस्म में उपस्थित सभी कामरेडों को सलामी दी। स्थल पर जोशपूर्ण तालियां बजीं। रस्म चीनी जन मुक्ति सेना के सैन्य गीत के साथ समाप्त हुई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Share this story

Tags