Samachar Nama
×

चीन ने याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने 13 जनवरी की रात 10 बजकर 16 मिनट पर याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया।
चीन ने याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने 13 जनवरी की रात 10 बजकर 16 मिनट पर याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया।

यह प्रक्षेपण थाइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-6ए वाहक रॉकेट के जरिए किया गया। उपग्रह को उसकी तय कक्षा में सही ढंग से स्थापित कर दिया गया और पूरा मिशन पूरी तरह सफल रहा।

याओकान-50 01 उपग्रह का इस्तेमाल भूमि सर्वेक्षण, फसलों की पैदावार का आकलन करने और आपदा से जुड़ी राहत व बचाव गतिविधियों में किया जाएगा।

यह मिशन लॉन्ग मार्च श्रृंखला के रॉकेटों की 624वीं उड़ान थी। इस सफल प्रक्षेपण के साथ चीन ने वर्ष 2026 में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की मजबूत और सफल शुरुआत की है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Share this story

Tags