सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, एचपीसीएल का सेल्स ऑफिसर एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एक सेल्स ऑफिसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हुई है, जहां आरोपी अधिकारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
सीबीआई के मुताबिक, आरोपी सेल्स ऑफिसर पर आरोप है कि उसने एचपीसीएल के एक रिटेल आउटलेट का हैंडओवर कराने के बदले शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह रिटेल आउटलेट शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम पर है, जो उसकी प्रोप्राइटर हैं। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सीबीआई से की थी, जिसके आधार पर 16 जनवरी को केस दर्ज किया गया था।
शिकायत में बताया गया कि आरोपी अधिकारी लगातार दबाव बना रहा था और साफतौर पर कह रहा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो रिटेल आउटलेट का हैंडओवर अटक सकता है। शिकायतकर्ता ने जब इतनी बड़ी रकम एक साथ देने में असमर्थता जताई, तो आरोपी ने सौदा करते हुए कहा कि फिलहाल एक लाख रुपए दे दिए जाएं और बाकी रकम काम पूरा होने के बाद देनी होगी।
सीबीआई ने शिकायत की सत्यता की जांच के बाद जाल बिछाने का फैसला किया। 17 जनवरी को पूरी योजना के तहत ट्रैप लगाया गया। जैसे ही आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत ली, सीबीआई की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रतीक टागले बताया गया है। वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में सेल्स ऑफिसर के पद पर तैनात था और उसका पोस्टिंग स्थान चंद्रपुर था। सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने पहले भी इस तरह की कोई मांग की थी या इसमें किसी और की संलिप्तता है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि एचपीसीएल से जुड़े अन्य मामलों में कहीं इसी तरह की अनियमितताएं तो नहीं हुई हैं।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम

