Samachar Nama
×

बुलेट ट्रेन चलाए जाने का ऐलान स्वागतयोग्य : सांसद मनोज झा

पटना, 2 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से 2027 में बुलेट ट्रेन चलाए जाने के ऐलान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगर हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारने में सफल रहे, तो अच्छा रहेगा।
बुलेट ट्रेन चलाए जाने का ऐलान स्वागतयोग्य : सांसद मनोज झा

पटना, 2 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से 2027 में बुलेट ट्रेन चलाए जाने के ऐलान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगर हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारने में सफल रहे, तो अच्छा रहेगा।

राजद सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह अच्छी बात है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2027 में देश में बुलेट ट्रेन चलाए जाने का ऐलान किया है। वैसे भी आज कल सरकार की तरफ से सभी बड़े ऐलान 2047 के ‘विकसित भारत’ को ध्येय मानकर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि बुलेट ट्रेन तो कम से कम 20 साल पहले लाने का ऐलान करके एक अच्छा कदम उठाया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि निर्धारित समयावधि तक इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं, जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद की शपथ कुरान लेकर ली है। जिस पर राजद सांसद मनोज झा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संसद में कुछ ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरु और जीसस के नाम पर शपथ लेते हैं, तो कुछ लोग संविधान के नाम पर भी शपथ लेते हैं। लेकिन, अफसोस कुछ लोगों को इस परंपरा के बारे में जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की स्थिति ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसी बनी हुई है। कमाल की बात है कि ऐसे लोगों को स्पेस भी दिया गया। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब ये देश ऐसे ही चलेगा।

उन्होंने कहा कि अब इसे लेकर शाम को डिबेट होगी। जिसमें दो गुट आपस में इसे लेकर भिड़ेंगे और दुर्भाग्य देखिए कि संविधान कोने में बैठकर सिसकता हुआ नजर आएगा।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

Share this story

Tags