भैया थे जेल में, घर पर अकेली भाभी को देखकर देवर ने कर दिया कांड़, सुबह बताई करतूत तो सबने मूंद दी आंखें
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित रविदास नगर में एक महिला मकान में अकेली रहती थी। उसका पति स्मैक के मामले में जेल में था। साली को अकेला देख देवर और ससुर घर में घुस आए और ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया कि हर कोई दंग रह गया। फिलहाल ससुर फरार है, जबकि राहुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आइये जानते हैं पूरी कहानी...
रविदास नगर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला भारती जाटव का अपने देवर राहुल और ससुर अतर सिंह से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। राहुल और अतर सिंह रात 11 बजे भारती के घर पहुंचे। यहां तीनों में मकान को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने पर देवर और ससुर ने मिलकर भारती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों फरार हो गए।
महिला का पति संजय जाटव स्मैक मामले में इंदौर जेल में बंद है। मृतका भारती के मझले देवर सुनील ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब मौके की तलाशी ली तो पता चला कि आरोपी सीसीटीवी और डीवीआर तोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात आरोपी जीजा राहुल को हिरासत में ले लिया गया। ससुर की तलाश जारी है।

