DJ पर डांस को लेकर बवाल, दूल्हे पर कट्टे से हमला, दुल्हन की गोद में मौत

बरात में डीजे की धुन पर डांस करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस डांस के दौरान अगर मामूली बात पर झगड़ा हो जाए और इसमें दूल्हे की मौत भी हो जाए तो यह बड़ी बात हो जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आया है, जहां जयमाला के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की मौत हो गई। डीजे पर डांस करने को लेकर कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे, बीच बचाव के दौरान यह सब हुआ। गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की एक लड़की की शादी के लिए गुरुवार को रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव से बरात गई थी।
घरातियों ने बारातियों का स्वागत किया और फिर सभी बाराती डीजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ लड़की के घर पहुंचे। इसी बीच द्वार पूजा और तिलक का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू होने वाला था। उसी समय लड़की पक्ष का एक रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहा था और किसी बात को लेकर बारातियों से झगड़ा हो गया। इसके बाद मामला काफी गरमा गया। विवाद बढ़ता देख दूल्हे के पिता युवकों को समझने गए, लेकिन उनकी बातों को समझने की बजाय युवकों ने उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पिता की पिटाई देख दूल्हा राकेश राम उसे बचाने पहुंचा। नशे में धुत आरोपियों ने दूल्हे के पिता को छोड़कर दूल्हे की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक जिसके हाथ में अवैध हथियार था, उसने दूल्हे के सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया।
इलाज के दौरान दूल्हे की मौत
जिससे दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिवार के लोग दूल्हे को लेकर गाजीपुर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। इसी बीच शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान दूल्हे राकेश की मौत हो गई। इसके बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया। इसी शादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लेकर डांस करता नजर आ रहा है।
तमंचे के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि दूल्हे के सिर पर इसी तमंचे की बट से वार किया गया था। इसके बाद दूल्हा कोमा में चला गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक विशाल को गाजीपुर के फुल्ली नहर के पास से अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।