Samachar Nama
×

बीपीएल: जीत के साथ ढाका कैपिटल्स के अभियान की शुरुआत

सिलहट, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। ढाका कैपिटल्स ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के तीसरे मुकाबले को जीता। इस टीम ने शनिवार को राजशाही वॉरियर्स के विरुद्ध 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोला।
बीपीएल: जीत के साथ ढाका कैपिटल्स के अभियान की शुरुआत

सिलहट, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। ढाका कैपिटल्स ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के तीसरे मुकाबले को जीता। इस टीम ने शनिवार को राजशाही वॉरियर्स के विरुद्ध 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोला।

हालांकि, इस मुकाबले से ठीक पहले ढाका कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा। टीम के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी मुकाबला शुरू होने से चंद मिनट पहले मैदान पर गिर गए, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दुखद घटना के बाद टीम मैदान पर उतरी और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी राजशाही वॉरियर्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाए। इस टीम ने पहली गेंद पर ही साहिबजादा फरहान (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने तंजीद हसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन जुटाए। तंजीद 20 रन बनाकर आउट हुए।

शांतो ने यासिर अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रन जुटाए। कप्तान शांतो 28 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि यासिर ने 13 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, मुशफिकुर रहीम ने 24 रन, जबकि मोहम्मद नवाज ने 26 रन जुटाए।

विपक्षी खेमे से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले, जबकि नासिर हुसैन ने 2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, सलमान मिर्जा, जियाउर रहमान शरीफी और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में ढाका कैपिटल्स ने 18.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस टीम के लिए अब्दुल्ला अल मामून ने 39 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 45 रन बनाए, जबकि नासिर हुसैन ने 19 रन और शब्बीर रहमान ने नाबाद 21 रन टीम के खाते में जोड़े।

विपक्षी टीम के लिए मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि तंजीम हसन और संदीप लामिछाने को 1-1 सफलता हाथ लगीं।

--आईएएनएस

आरएसजी

Share this story

Tags