Samachar Nama
×

बीएमसी चुनाव नतीजे आने के बाद राज ठाकरे नहीं दिखा पाएंगे मुंह: भाजपा नेता परिणय फुके

नागपुर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी)-एमएनएस के गठबंधन पर भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि इन दोनों का गठबंधन डर के कारण हुआ है।
बीएमसी चुनाव नतीजे आने के बाद राज ठाकरे नहीं दिखा पाएंगे मुंह: भाजपा नेता परिणय फुके

नागपुर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी)-एमएनएस के गठबंधन पर भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि इन दोनों का गठबंधन डर के कारण हुआ है।

नागपुर में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि जिस प्रकार से नगर पंचायत के चुनाव में महायुति को यश मिला है, उससे दोनों भाई घबरा गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बीएमसी चुनाव में जीरो पर आउट न हो जाएं, इसीलिए दोनों भाई डर के कारण एक साथ आकर बीएमसी में कुछ सीटें लेना चाहते हैं। कुछ सीटों पर दोनों की पार्टी तैयारी भी कर रही है।

भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि दोनों भाई केवल स्वार्थ के लिए साथ आए हैं। जनता के सरोकार से उन्हें कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह औरंगजेब की कब्र क्या, संभाजी नगर में मामू की पार्टी में भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव में जिस प्रकार जनता ने दोनों भाइयों को धूल चटाई है, जिस प्रकार विधानसभा में धूल चटाई है, इसी डर के कारण आज दोनों साथ आए हैं।

उन्होंने दावा किया है कि बीएमसी चुनाव में सात से आठ पार्टियां लड़ेंगी। सातवें और आठवें स्थान पर इन दोनों भाइयों की पार्टी रहने वाली है। राज ठाकरे के भाषण को लेकर भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि एक बार बीएमसी चुनाव संपन्न हो जाने दीजिए, इसके बाद राज ठाकरे भाषण देने लायक भी नहीं रहेंगे। 16 जनवरी को परिणाम आने के बाद मुंह नहीं दिखा पाएंगे।

कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस का पिछले 10 सालों में जिस प्रकार से पतन हो रहा है, कांग्रेस खत्म होती जा रही है। दोनों भाइयों ने गठबंधन कर कांग्रेस को भी घर का रास्ता दिखा दिया है।

वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर भाजपा नेता ने कहा कि कल तक वंचित अघाड़ी को भाजपा की बी टीम कहा जाता था और आज वही कांग्रेस उसी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में जा रही है। कांग्रेस बताए कौन किसकी बी टीम है।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

Share this story

Tags